चैंबर ऑफ कॉमर्स की आमसभा में आय-व्यय का ब्योरा रखा, चुनाव पर बनी रणनीति

Chaibasa : चाईबासा के पिल्लाई हॉल में रविवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स चाईबासा की वार्षिक आम सभा संपन्न हुई. इस दौरान 2 सालों का कार्यकाल पूरा होने पर वर्तमान चैंबर अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने अपना आय-व्यय का पूरा हिसाब-किताब आम सभा के समक्ष रखा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रत्येक 2 साल में चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव किया जाता है. चुनाव कराने से पूर्व एक आम सभा का आयोजन किया जाता है. जिसमें अब तक कितने खर्च का आय-व्यय का हिसाब-किताब सदस्यों के समक्ष रखना पड़ता है. इसके अलावा आगे की रणनीति पर चर्चा होती है. आम सभा में पश्चिमी सिंहभूम के विभिन्न स्थानों से पहुंचे चैंबर के सदस्यों ने अपने विचार रखे. सभी सदस्यों के विचार को चैंबर की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में दर्ज की. इस दौरान मुख्य रूप से अनूप सुल्तानिया के अलावा काफी संख्या में चैंबर के सदस्य उपस्थित थे.
Leave a Comment