Search

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में प्रियंका ने सुनाया हाजमोला खाने का मजेदार किस्सा

Lagatar desk : ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का चौथा सीजन शुरू हो गया है और इसके पहले एपिसोड की पहली मेहमान प्रियंका चोपड़ा थीं. शो में प्रियंका ने पति निक जोनस के साथ जुड़ी कुछ मजेदार बातें शेयर कीं, जिसमें हाजमोला से जुड़ा एक किस्सा भी शामिल था.

 

 

हाजमोला खाने का मजेदार किस्सा

प्रियंका ने बताया कि उन्होंने अपने अमेरिकी पति को हाजमोला खिलाया. उन्होंने कहा,आप सोचो किसी अमेरिकन को आप हाजमोला खिलाओ.कपिल शर्मा ने मजाक में पूछा, हाजमोला खिलाई है आपने, सीरियसली

 

प्रियंका ने जवाब दिया कि उनके घर की दराज में आम पापड़, हाजमोला और अन्य चटर-पटर चीजें रखी रहती हैं. निक जब दराज के बारे में पूछते हैं, तो उन्होंने उन्हें हाजमोला खिलाया. निक ने हाजमोला खाने के बाद कहा,ये फार्ट की तरह क्यों स्मेल कर रहा है इस किस्से पर पूरे स्टूडियो में हंसी का माहौल बन गया.

 

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस क्लिप के सामने आने के बाद फैंस ने मजेदार रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा,बेचारा निक, वहीं दूसरे ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा,बस करो प्रियंका. एक अन्य ने पूछा, क्यों प्रियंका क्यों?इसके अलावा प्रियंका ने करवाचौथ से जुड़ी एक रोमांटिक स्टोरी भी शेयर की, जिसमें निक ने उन्हें अपने प्राइवेट प्लेन में बादलों के बीच व्रत खुलवाया और पानी पिलाया.

 

प्रियंका चोपड़ा की आगामी फिल्म ‘वाराणसी’

प्रियंका अब एसएस राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म का बजट 1300 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है और यह मार्च 2027 में रिलीज होने की संभावना है. ‘वाराणसी’ 6 भाषाओं में रिलीज होगी और टीजर में फिल्म के किरदारों की थोड़ी जानकारी भी दी गई है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp