Search

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सलमान ने उड़ाया आमिर की गर्लफ्रेंड का मजाक, बोले जब तक शादी को परफेक्ट...

 

Lagatar desk :  कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं.हाल ही में मेकर्स ने शो के पहले एपिसोड का प्रोमो जारी किया है. साथ ही, इस एपिसोड के पहले गेस्ट का भी खुलासा किया गया है.

 

शो का पहला एपिसोड शनिवार, 21 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.इस खास एपिसोड में सलमान खान मेहमान बनकर नजर आएंगे. वे अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ का प्रमोशन करने के लिए शो में शामिल होंगे .यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

 

 

 

हाल ही में नेटफ्लिक्स ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 का पहला एपिसोड का प्रोमो  शेयर किया है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - सिकंदर का स्वैग+कपिल की टाइमिंग = ब्लॉकबस्टर. द ग्रेट इंडियन कपिल शो वापस आ गया है और हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार. पहला एपिसोड 21 जून से रात 8 बजे, हर शनिवार को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर देखें.

 

प्रोमो की शुरुआत नवजोत सिंह सिद्धू के वॉयज ओवर से होता है, शो के आगाज करते हैं. इसके बाद कपिल शर्मा की एंट्री होती है, जो शो को अपने अंदाज में शो को आगे बढ़ाते हुए दिखते हैं. इस बीच प्रोमो में 'नए सीजन की शुरुआत, सिकंदर के साथ' लिखा हुआ आता है, जिसके बाद सलमान खान अपने स्वैग अंदाज में शो में एंट्री मारते हैं

 

इस दौरान सलमान खान कहते हैं, 'ये जो शो पहले हमारा हुआ करता था, हमारे से नेटफ्लिक्स वालों ने शो निकाल के, पहला गेस्ट मुझे डाला है. कमाल का पावर है.' आगे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सलमान खान की मस्ती मजाक दिखा गया है.

 

1 मिनट 20 सेकंड के इस प्रोमो में कपिल शर्मा ने सलमान खान से आमिर की नई गर्लफ्रेंड के बारे में भी बात की.होस्ट ने सलमान से पूछा, 'आमिर भाई ने अभी अपनी गर्लफ्रेंड को अपने फैंस के साथ परिचय कराया है. वो रुक नहीं रहे हैं और आप कर ही नहीं रहे हैं.' इस पर सलमान खान कहते हैं, आमिर की बात ही कुछ और है. वह परफेक्शनिस्ट है. जब तक वो मैरिज को परफेक्ट नहीं कर लेगा' सलमान के इस बात पर सभी ठहाके मार कर हंस पड़ते हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp