Search

हाईकोर्ट में इन चेंबर वालों को देना होगा 1000 रुपये महीना, इनसे लिया जाएगा 800

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमें कई निर्णय लिए गए. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन अधिवक्ताओं को चेंबर आवंटित हुआ है, उनसे मेंटेनेंस के लिए 1000 और 800 रुपये प्रति माह लिए जाएंगे. 1000 रुपए उन वकीलों से लिए जाएंगे, जिनके चैंबर में वाशरूम अटैच है, और जिन वकीलों को सामान्य चेंबर आवंटित हुआ है, उनसे 800 रुपए प्रति महीना लिया जाएगा. इतना ही नहीं हाईकोर्ट एडवोकेट ब्लॉक्स में साफ-सफाई और वकीलों के चेंबर की साफ-सफाई एवं मेंटेनेंस का जिम्मा प्राइवेट एजेंसी को दिया जाएगा. जिसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- मरकच्चो">https://lagatar.in/court-verdict-in-markachho-shooting-case-22-acquitted-including-male-leader-rajkumar-yadav-ramdhan-yadav/">मरकच्चो

गोलीकांड मामले में कोर्ट का फैसला, माले नेता राजकुमार यादव-रामधन यादव समेत 22 बरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp