Search

इंटक की बैठक में कोयला खानों को पूंजीपतियों को सौंपने का विरोध, मजदूर नीति की निंदा

Ranchi :   रांची के सीएमपीडीआईएल (CMPDI) के कॉन्फ्रेंस हॉल में राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (इंटक) की कार्यकारिणी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने की. फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एके झा ने कोल इंडिया लिमिटेड में एमडीओ नीति के तहत कोयला खानों को पूंजीपतियों को सौंपने और बीसीसीएल सहित अन्य कंपनियों की संपत्तियों को कॉर्पोरेट को देने की सरकार की नीति पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने ठेकेदारी श्रमिकों की आर्थिक बदहाली, स्थायी श्रमिकों को सुविधाओं से वंचित रखने और 44 श्रमिक कानूनों को चार लेबर कोड में बदलने की मजदूर विरोधी नीति की कड़ी निंदा की.

बैठक में ये प्रस्ताव हुए पारित

  • - फेडरेशन प्रत्येक कंपनी स्तर पर अपना प्रभारी मनोनीत करेगी.
  • - मेडिकली अनफिट कामगारों के बच्चों की नौकरी और फीमेल वीआरएस के तहत नौकरी से वंचित युवाओं के लिए हर कंपनी स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा.
  • - ठेकेदारी श्रमिकों के विभागीयकरण, समान कार्य के लिए समान वेतन, चार लेबर कोड और सप्ताह में 90 घंटे कार्य लेने की नीति के विरोध में जन जागरण अभियान, पदयात्रा, संगोष्ठी, धरना प्रदर्शन आदि कार्यक्रम हर कंपनी और एरिया स्तर पर आयोजित किए जायेंगे.
  • - इंटक सहित विभिन्न श्रमिक संगठनों का संयुक्त मोर्चा 5 फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम को जिला स्तर पर शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनायेंगे.
  • - फेडरेशन की अगली कार्यकारिणी बैठक एससीसीएल बिलासपुर में आयोजित की जायेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp