: बारीडीह वर्कर्स फ्लैट में शार्ट-सर्किट से लगी आग, डेढ़ लाख का नुकसान
6961 सैंपल की जांच में जमशेदपुर के मिले 41 पॉजिटिव, 162 दूसरे जिले के
Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है. वहीं संक्रमण की रफ्तार भी कम हुई है. गुरुवार को कुल 7961 सैंपल की जांच में 203 लोग संक्रमित पाए गए. इसमें जमशेदपुर के रहने वाले 41 लोग हैं. अन्य 162 दूसरे जिलों के रहने वाले हैं, जो ट्रेन, बस अथवा बॉर्डर एरिया से जमशेदपुर आए हैं. जो उपरोक्त जगहों पर जांच में पॉजिटिव पाए गए. दूसरी ओर गुरुवार को 338 लोग संक्रमण से ठीक हुए. इससे पूर्वी सिंहभूम जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 610 पहुंच गई है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.74 प्रतिशत पहुंच गया है. गुरुवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से कुल 8183 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटीजेन टेस्ट के 5784, ट्रूनेट के 277 और आरटीपीसीआर के 900 सैंपल शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-caused-by-short-circuit-in-baridih-workers-flat-loss-of-one-and-a-half-lakhs/">जमशेदपुर
: बारीडीह वर्कर्स फ्लैट में शार्ट-सर्किट से लगी आग, डेढ़ लाख का नुकसान
: बारीडीह वर्कर्स फ्लैट में शार्ट-सर्किट से लगी आग, डेढ़ लाख का नुकसान

Leave a Comment