देश में 2044, विदेश में 697 ठिकानों पर की छापेमारी
राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 (पीएमएलए) के तहत 2044 तलाशी ली गई है और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के तहत 697 जगह तलाशी हुई है. सरकार ने यह भी कहा है कि ईडी ने पिछले पांच साल में 76.877 करोड़ की संपत्ति व 426 करोड़ रुपये भी जब्त किए हैं. इसके अलावा पीएमएलए और भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के तहत 427.65 करोड रुपये जब्त हुए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की 15.113.99 करोड़ रुपये भी बैंकों को वापस किए गए हैं. इसे भी पढ़ें- ईडी">https://lagatar.in/ed-action-uddhav-thackerays-relative-shridhars-property-worth-6-45-crores-seized/">ईडीकी कार्रवाई : उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर की 6.45 करोड़ की संपत्ति जब्त [wpse_comments_template]

Leave a Comment