Search

लोकसभा में विपक्ष ने आसन की ओर कागज के टुकड़े फेंके, नारेबाजी की, रिजिजू ने विरोध किया, कहा, हिम्मत है, तो चर्चा में भाग लें

New Delhi : आज लोकसभा में बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किये गये विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भारी हंगामा हुआ. विपक्ष ने सदन का बायकॉट किया. इससे पहले कागज के टुक़ड़े आसन की ओर उडाये. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने  इसका विरोध करते हुए  कहा कि हम शपथ लेकर सदन में आये हैं. आपने आसन की ओर कागज़ के टुकड़े फेंककर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है.

 

 VIDEO | Delhi: Union Minister Kiren Rijiju (@KirenRijiju) says, “The Opposition held a protest, which they have every right to do. But they don’t have the right to snatch away the rights of other members of the House. They have been creating a ruckus since the session started.… pic.twitter.com/2oYeNf0Yei

 

 

किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत के सभी कोनों से चुने गये अन्य सांसदों को भी अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों की बात कहने का अधिकार है. उन्होंने आज भी हंगामा किया. लेकिन जैसा कि हमने कल कहा था, हमने अपने विधेयकों को पारित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आज भी, जिन विधेयकों को प्रवर समिति को भेजा जाना है, उन्हें वहीं भेजा जायेगा.

 

किरेन रिजिजू ने कहा, आज विपक्ष का आचरण हम सभी ने देखा. उन्होंने आसन की ओर कागज़ के टुकड़े फेंके और नारेबाजी की. हम शपथ लेकर सदन में आए हैं. आपने आसन की ओर कागज़ के टुकड़े फेंककर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. मैं इसकी निंदा करता हूँ. हम जीवन भर विपक्ष में रहे, लेकिन हमने ऐसा आचरण पहले कभी नहीं देखा. हमने भी विरोध किया, लेकिन हमने शालीनता से किया.  

 

रिजिजू ने कहा कि हमने कभी नाटक नहीं किया और न ही असंसदीय शब्द बोले. हमने बार-बार कहा है कि अगर हिम्मत है, तो चर्चा में भाग लें.समय बर्बाद न करें.  विपक्षी दलों ने कल विरोध प्रदर्शन किया. उन्हें विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन उन्हें सदन में अन्य सांसदों के अधिकारों को छीनने का अधिकार नहीं है. जब से संसद सत्र शुरू हुआ है, वे हंगामा कर रहे हैं. 

 

 

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, आज सदन में जो हुआ, वह सांसदों ने नहीं किया, कांग्रेस के उपनेता ने उन्हें इशारा किया, कागज़ फाड़ने के लिए दिया.  कोई भी उपनेता ऐसी गैर-ज़िम्मेदाराना हरकत नहीं करेगा. 

 

 


लोकसभा और संसद की एक निश्चित मर्यादा होती है. मैंने पहली बार देखा कि कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कागज़ उठाए, उन्हें सांसदों को दिया और उन्हें फाड़ने के लिए कहा, अगर उपनेता सांसदों से कागज़ के टुकड़े सभापति की ओर उछालने को कहते हैं.   बता दें कि सदन की कार्यवाही 18 अगस्त तक स्थगित कर दी गयी है.   
 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें  

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp