Search

मामी के प्‍यार में पागल भांजे ने दी थी मामा की सुपारी, मामी समेत 3 अरेस्‍ट

Medininagar : पलामू पुल‍िस ने मेद‍िनीनगर शहर के पैराडाइज टेलर के माल‍िक तौह‍िद आलम पर जानलेवा हमले मामले का खुलासा कर ल‍िया है. पुल‍िस ने मामले में गुप्त सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मुस्लिम नगर निवासी तौहीद की पत्‍नी गोसीया परवीन, मो. इरशाद व आरजू को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं फरार शूटर मंजर व जुम्मन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पलामू एसपी चंदन सिन्‍हा ने पीसी कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्‍होंने बताया क‍ि भांजे को मामी से प्‍यार हो गया. वह रोज मामा के दुकान जाने के बाद घर पहुंच जाता. काफी दिनों से मामी-भांजे की प्रेम लीला चल रही थी. मामा को इसकी भनक लग गई. फिर उसने अपनी पत्‍नी गोसीय परवीन को प्रताड़ि‍त करना करना शुरू कर दिया. साथ ही भांजा इरशाद को भी घर आने से मना कर दिया. इससे आहत इरशाद ने अपनी मामी, दोस्त आरजू, मंजर व जुम्मन के साथ मिलकर मामा को रास्ते हटाने की योजना बना ली. इसके लिए बकायदा उसने तीन से चार किस्तों में मंजर व जुम्मन को 3.5 लाख सुपारी की राशि भी अदा की. इसे भी पढ़ें- राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-returned-from-delhi-entered-raj-bhavan-from-gate-no-4-instead-of-the-main-gate-2/">राज्यपाल

दिल्ली से लौटे, मुख्य द्वार के बदले गेट नंबर 4 से राजभवन में हुए प्रवेश
17 अगस्‍त की रात करीब 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने तौहीद आलम पर हमला कर द‍िया. तौहीद को जान से मारने की नीयत से गोली मारकर घायल कर द‍िया. गंभीर रूप से जख्‍मी तौहीद को आसपास से जुटे लोगों ने अस्‍पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस संबंध में तौहीद ने 307 के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जांच में जुटी पुलिस ने गुप्‍त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर तीनों को ग‍िरफ्तार कर जेल भेज द‍िया. फरार दोनों शूटरों की गिरफ्तारी के ल‍िए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने दावा किया है क‍ि जल्‍द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ल‍िया जाएगा. इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-leader-supriyos-big-blow-said-what-the-governor-does-not-know-bjp-mp-knows-it-is-a-challenge-to-constitutional-institutions/">झामुमो

नेता सुप्रियो ने कहा- जो बात राज्यपाल को नहीं मालूम, वह भाजपा के सांसद को पता है, यह संवैधानिक संस्थाओं के लिए चुनौती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp