Search

टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन में हुई बैठक में परबिंदर बोले- यूनियन हमेशा मजदूरों के हक के लिए लड़ेगी

Jamshedpur : टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन में गुरुवार को पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों की बैठक हुई. इसमें यूनियन के पदाधिकारी परिबंदर सिंह और मनोज सिंह ने झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय द्वारा नई कमेटी में दोनों को प्रदेश सचिव बनाने पर आभार जताया है. परबिंदर सिंह ने कहा कि पूरी यूनियन हमेशा मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ेगी. मजदूरों को उनका हक दिलवाएगी. बैठक में यूनियन के पदाधिकारी महेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, मुन्ना खान, गौतम डे, रमेश राव, पीएन सिंह, एनके ओझा, दलजीत सिंह उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : गुलाब">https://lagatar.in/gulab-effect-water-enters-dozens-of-houses-in-lower-reaches-of-badajamda-city-drains-overflowing/">गुलाब

का असर: बड़ाजामदा शहर के निचले इलाके के दर्जनों घरों में घुसा पानी, नाले उफान पर
बैठक में कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार, इंदरजीत सिंह, वकील खान राजकुमार सिंह, हरजीत सिंह, साईं बाबू राजू, बी सतीश राव, कलाम नबी खान, पी रविशंकर, संग्राम किशोर दास, संजय कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, संजीव प्रसाद, अवधेश प्रसाद, जयशंकर सिंह, जगजीत सिंह, बद्रीनाथ प्रसाद, काशीनाथ राय, रंजीत सिंह, राकेश कुमार दिलबागी, मोहिबुल रहमान, बलदेव सिंह, इरावती लकड़ा, अमृत कुमार झा, हरिशंकर कुमार और कंपनी के कई कर्मचारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp