Search

वामदलों ने बैठक में लिया निर्णय, केंद्र की मौद्रीकरण परियोजना का राज्यभर में होगा विरोध

Ranchi : राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइप लाइन परियोजना के विरोध में वामदलों ने संयुक्त बैठक की. बैठक का नेतृत्व मासस की ओर से की गयी. इसकी अध्यक्षता आनंद महतो ने की. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य में मौद्रीकरण परियोजना के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इसके खिलाफ जनता के बीच व्यापक चलाया जायेगा, जिसे बाद में आंदोलन का रूप दिया जायेगा. इस दौरान मासस के आनंद महतो ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार, नीति आयोग और वित्त मंत्रालय की ओर से भारत को लूटने का रोड मैप तैयार किया गया है. इस परियोजना के तहत बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, अशोका होटल समेत झारखंड से गुजरने वाली दो नेशनल हाइवे और कोयला खदानें भी बेचे जायेंगे. इससे देश और राज्य में रोजगार सृजन में असर होगा. वामदल संयुक्त रूप से इसके विरोध में आंदोलन चलायेंगे. इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म">https://lagatar.in/rape-case-sunil-tiwari-pleads-in-high-court-for-anticipatory-bail-bail-has-been-rejected-from-lower-court/">दुष्कर्म

मामला: सुनील तिवारी ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में लगायी गुहार, निचली अदालत से हो चुका है बेल रिजेक्ट

एक हजार जगहों में होगी बैठक

बैठक में सर्वसम्मति से 27 सितंबर के भारत बंद का समर्थन करने पर एक राय बनी. भारत बंद का आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किया गया है. राज्य में इस दिन सभा करने की योजना बनी है. सीपीआइएम के प्रकाश विप्लव ने बताया कि पूरे राज्य में एक हजार जगहों पर छोटी-बड़ी सभा आयोजित की जायेगी. भारत बंद का असर राज्य के नेशनल हाइवे और ग्रामीण इलाकों में देखा जायेगा. इसके साथ ही देश के 19 राजनीतिक पार्टियों की ओर से बढ़ती महंगाई के खिलाफ आंदोलन की नीति तैयार है. इसके मुताबिक 11 सूत्री मांगों पर 20 से 30 सितंबर तक देशव्यापी अभियान आयोजित किया जाना है. इस कार्यक्रम को झारखंड मे प्रभावी तरीके से लागू किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक मे सीपीआईएम के गोपीकांत बक्शी, भाकपा के जनार्दन प्रसाद, मासस के आनंद महतो, मिथिलेश सिंह, महेंद्र पाठक, अजय सिंह, प्रफुल्ल लिंडा, सुफल महतो, समीर दास समेत अन्य मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp