Search

भाजमो की बैठक में लोगों ने बिजली विभाग की शिकायत की, जल्द एसडीओ कार्यालय पर होगा महाधरना

Jamshedpur : झारखंड विद्युत वितरण निगम के एसडीओ कार्यालय पर महाधरना को लेकर भाजमो ने कई मंडलों में शनिवार को आम जनता के साथ बैठक की. बिरसानगर, लक्ष्मीनगर, सीताराडेरा व मनीफीट में हुई बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा और युवा मोर्चा के प्रभारी मनोज सिंह उज्जैन उपस्थित थे. बैठक में बस्तीवासियों ने डीवीसी के प्रति गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा कि आए दिन बिजली बिल में भारी अनियमितता होती है. साथ ही बिजली कभी भी गुल हो जाती है और घंटों बाद आती है. इसे भी पढ़ें : शिक्षक">https://lagatar.in/teachers-day-president-will-honor-44-teachers-a-teacher-from-jharkhand-also-included/">शिक्षक

दिवस : 44 शिक्षकों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, झारखंड के एक टीचर भी शामिल
सभी शिकायतों को सुनने के बाद उन्हें दुरूस्त करने की बात कही गई. रामनारायण शर्मा ने कहा कि विभागीय अधिकारी जनता की बात नहीं सुन रहे हैं. वे मनमानी करते रहे तो इसके खिलाफ जल्द ही आंदोलन किया जाएगा. बैठक में जिला महामंत्री काशीनाथ प्रधान, सीमा दास, जिला उपाध्यक्ष शुभम विश्वकर्मा, नवीन कुमार, रक्षित जायसवाल, राजन राजपूत, गुरदीप सिंह, गुड्डू सिंह, मंजोत सिंह, अमरेश कुमार राय, जयप्रकाश, बलदेव रंजक, मुन्ना देवी, चम्पा देवी गोल्डेन पांडे, राजू सिंह, नंनदिता गागराई, संजय सिंह और पार्टी के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp