Search

चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में कृषि मंडी में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर

 Ranchi :  फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी समिति की बैठक में कृषि मंडी में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की आवश्यकता पर चर्चा की गई.

 

सदस्यों ने कहा कि तत्कालीन कृषि मंत्री ने डीएमएफटी फंड से मंडियों की आधारभूत संरचना में सुधार के लिए आश्वस्त किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

 

मापतौल अधिकारियों की कमी पर चिंता

 

बैठक में मापतौल अधिकारियों की कमी के कारण उपकरणों के सत्यापन व लाइसेंस नवीनीकरण में हो रही असुविधा पर भी चर्चा की गई. सदस्यों ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में एक-एक इंस्पेक्टर की पदस्थापना की पहल की जानी चाहिए.

 

जीएसटी संबंधी समस्याएं

 

सदस्यों ने जीएसटी प्रभावी होने के शुरूआती चरणों में हुई विसंगतियों पर आ रही नोटिसों से सभा को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर नोटिस भेजकर व्यापारियों में भय का माहौल बनाया जा रहा है.

 

स्वच्छता एवं पेयजल विभाग के ठेकेदारों की समस्या

 

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने स्वच्छता एवं पेयजल विभाग के ठेकेदारों को 18 माह से कार्य का भुगतान नहीं होने पर चिंता जाहिर की. उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द कार्य के एवज में ठेकेदारों के बकाये का भुगतान किया जाए.

 

भवन नियमितीकरण योजना पर चर्चा

 

चैंबर अध्यक्ष ने राज्यवासियों की वर्षों से बनी हुई समस्या के समाधान हेतु प्रदेश में भवन नियमितीकरण योजना को जल्द प्रभावी करने की आवश्यकता बताई. उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि विभाग द्वारा रांची मास्टर प्लान 2037 एवं जेबीबीएल 2016 के प्रावधानों की समीक्षा हेतु स्टेकहोल्डर्स के प्रतिनिधित्व से एक उच्चस्तरीय कमिटी का गठन किया जाए.

 

बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

 

चैंबर अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड चैंबर और बार्ड के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 22 जून को खेलगांव स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए इच्छुक संगठन अपनी टीम का निबंधन करा सकते हैं.

 

जल जमाव की समस्या पर चर्चा

 

चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने शहर में जल जमाव की समस्या को गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि सेवा सदन पथ में निगम द्वारा सफाई कार्य शुरू किया गया है, लेकिन पूरे राज्य में युद्धस्तर पर जल जमाव की समस्या के निदान की पहल की जानी चाहिए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp