Search

नये साल में आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर 102 रुपये हुआ सस्ता

LagatarDesk :   आज से नये साल की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. नये साल में गैस कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर में नहीं बल्कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाये हैं. आज से 19 कि.ग्रा. वाला गैस 102 रुपये सस्ता हो ग.या है.  कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से रेस्टोरेंट और ढाबा आदि जगहों पर खाना महंगा हो जाता है. जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटने से   रेस्टोरेंट और ढाबा में खाना थोड़ा सस्ता हो जाता है.

चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2131

IOCL के वेबसाइट के अनुसार, 1  जनवरी 2022 को दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2101 रुपये से घटकर 1998.5 हो गयी हैं. चेन्नई में अब 19 कि.ग्रा. एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,234.50  से घटकर 2131 हो गयी है.  वहीं मुंबई में अब सिलेंडर के लिए 1948.50 रुपये देने होंगे. यहां पहले इसकी कीमत 2051 रुपये थी. नयी कीमतों के बाद कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 2076  रुपये में बिकेगा. इसकी कीमत पहले  2,174.5 रुपये है. इसे भी पढ़े : नये">https://lagatar.in/sad-news-in-the-new-year-stampede-in-mata-vaishno-devi-temple-building-12-killed-many-injured/">नये

साल में दुखद खबर, माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, कई घायल

9 महीने में 465.5 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर

आपको बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिनों में सिलेंडर के दाम बढ़ते या घटाते हैं. तेल कंपनियों ने नवंबर में कमर्श‍ियल सिलेंडर के दाम 265 रुपये बढ़ाये थे. इससे पहले भी अक्टूबर में कमर्श‍ियल सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये का इजाफा किया था.  सितंबर में सिलेंडर के दाम 75 रुपये बढ़े थे. इस तरह तीन महीने में गैस 383.50 रुपये महंगा हुआ है. फरवरी में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1533 रुपये थे. जो दिसंबर में 1998.5  रुपये हो गया है. इस तरह 9 महीने में कमर्शियल सिलेंडर 465.5 रुपये महंगा हो गया है.

कब कितने थे कमर्शियल सिलेंडर के दाम

महीना दिल्ली कोलकाता मुंबई चेन्नई
1 जनवरी, 2022 1998.5 2076 1948.50 2131
दिसंबर 1, 2021 2101 2,174.5 2,051 2,234.50
नवंबर 1, 2021 2000.5 2073.5 1950 2133
अक्टूबर 1, 2021 1736.5 1805.5 1685 1867.5
सितंबर 1, 2021 1693 1770.5 1649.5 1831
अगस्त 18, 2021 1640.5 1719.5 1597 1778.5
अगस्त 1, 2021 1623 1701.5 1579.5 1761
जुलाई 1, 2021 1550 1629 1507 1687.5
जून 1, 2021 1473.5 1544.5 1422.5 1603
मई 1, 2021 1595.5 1667.5 1545 1725.5
अप्रैल 1, 2021 1641 1713 1590.5 1771.5
मार्च 1, 2021 1614 1681.5 1563.5 1730.5
फरवरी 25, 2021 1519 1584 1468 1634.5
फरवरी 15, 2021 1523.5 1589 1473 1639.5
फरवरी 4, 2021 1533 1598.5 1482.5 1649
इसे भी पढ़े : IPS">https://lagatar.in/ips-suman-gupta-and-t-kanda-sami-got-promotion-in-the-rank-of-adg/">IPS

सुमन गुप्ता और टी कांदा सामी को एडीजी रैंक में मिली प्रोन्नति

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं 

आपको बता दें कि नये साल में  घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आम लोगों को घरेलू सिलेंडर के लिए अभी भी 900 रुपये देने होंगे.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के ताजा रेट

शहर
14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (राउंड फिगर )
दिल्ली
900
मुंबई
900
कोलकाता
926
चेन्नई
916
लखनऊ
938
जयपुर
904
पटना
998
इंदौर
928
अहमदाबाद
907
पुणे
909
गोरखपुर
962
भोपाल
906
आगरा
913
रांची
957
इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-1-january-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।1जनवरी।रांची में 45 बच्चे संक्रमित।BJP ने सरकार पर बोला हमला।सीएम की अपील।नए साल का जश्न।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp