alt="" width="300" height="200" /> कैप्टन धनंजय मिश्रा काे ज्ञापन सौंपते प्रतिनिधिमंडल के सदस्य[/caption] Jamshedpur: जुगसलाई क्षेत्र में टाटा स्टील की नागरिक सुविधाएं बहाल करने की मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है. इसके तहत जुगसलाई क्षेत्र में दो पार्किंग स्थल, एक पार्क एवं टाटा पिगमेंट गेट के समीप रेलवे अंडर ब्रिज में जमा होने वाला जल जमाव का निेकासी शामिल है. उक्त भरोसा टाटा स्टील की नागरिक सुविधा प्रदाता कंपनी जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा ने आज गुरुवार को उनसे मिलने गए प्रतिनिधिमंडल को दिया.
अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल
जुगसलाई नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जुस्को के सीनियर प्रबंध निदेशक कैप्टन धनंजय मिश्रा के बुलावे पर उनसे जाकर मिला एवं उन्हें ज्ञापन सौंपकर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें जुगसलाई फाटक एवं टाटा पिगमेंट गेट के नजदीक टाटा स्टील की जमीन पर पार्किंग स्थल बनाने, नागरिकों के सहयोग से टाटा पिगमेंट के पास रेलवे एवं टाटा स्टील की जमीन पर बनाए गए पार्क में पानी कनेक्शन एवं बिजली कनेक्शन बहाल करने तथा टाटा स्टील की जमीन पर बनाए गए पार्क की जमीन का एनओसी की मांग शामिल है. सरदार शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अंडर ब्रिज की सड़क पर बरसात के दिनों में नाले के कारण 4 फुट पानी जमा हो जाता है, जिसके कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.जुगसलाई नप के ईओ एवं जुस्को जीएम जल्द करेंगे स्थल का निरीक्षण
बैठक में दौरान कैप्टन धनंजय मिश्रा ने जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव से इस संबंध में बात की एवं इन सभी समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त की. उन्होंने टाटा स्टील की जमीन पर बनी पार्क के लिए जुगसलाई नगर परिषद को एनओसी देने के लिए टाटा स्टील लैंड पदाधिकारी अमित कुमार से बात कर एनओसी देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कहा. साथ ही तय हुआ कि जल्द दोनों अधिकारी उपरोक्त सभी स्थानों का निरीक्षण करेंगे एवं इन समस्याओं को दूर करने का सार्थक प्रयास करेंगे. एक सप्ताह बाद पुनः कैप्टन धनंजय मिश्रा के साथ वार्ता की तिथिय तय हुई है. प्रतिनिधिमंडल में जय प्रकाश सिंह जेएनयू, दिलीप कुमार गुप्ता, मनोज साहू, बाबू खान, उषा देवी, अभिषेक एवं कई अन्य लोग शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment