Dhanbad :-धनसार कुसुंडा क्षेत्र के धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट पुराने व्हीकल सेक्शन में शनिवार रात्रि आठ बजे झरिया थाना पुलिस ने छापामारी कर करीब 20 टन लोहा बरामद किया. लोहा चोर कई दिनों से पुराने व्हीकल सेक्शन में खड़े करोड़ों रुपए की लागत से खरीदे गए वाहन के कलपुर्जे काटकर जमा किए हुए थे . जिसे रात के अंधेरे में दे चोरी कर लोहा गोदाम में खपाने की तैयारी थी. गुप्त सूचना पर झरिया थाना गश्ती दल ने परियोजना के विकल सेक्शन में छापेमारी किया. पुलिस को देखकर सभी लोहा चोर फरार हो गए. थाना के गश्ती दल ने इसकी सूचना झरिया थाना इंस्पेक्टर पीके झा को दी. झरिया थाना इंस्पेक्टर पीके झा ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र का मुआयना किया. मामले की जानकारी बीसीसीएल प्रबंधन को दी. वही सीआईएसएफ के जवान झरिया थाना पुलिस के पहुंचने के बाद मौके पर पहुंचे. रात के अंधेरे में मालूम पड़ा कि कई जगह लोहा चोरों द्वारा भारी वाहन के कलपुर्जे को काटकर जमा किया गया था . झरिया थाना पुलिस की तत्परता के कारण लोहा चोरों के मंसूबे पर पानी फिर गया. वही स्थानीय लोगों का कहना है की धनसार क्षेत्र के दबंग नेता के इशारे पर सारा खेल चल रहा था. लेकिन झरिया थाना पुलिस की तत्परता ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया.
इसे भी पढ़ें – डीएवी नंदराज ने मनाया रंगोत्सव, सुनिल कुमार बोले- शिक्षक समाज का सबसे विशेष व्यक्तित्व वाला प्राणी
[wpse_comments_template]