सरकार आदिवासी, दलित और पिछड़ा विरोधी
राजनीतिक प्रस्ताव में बीजेपी ने कहा कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हेमंत सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है. यह सरकार लूट के लिए शराब नीति बनाती और बदलती है. झारखंड में परिवार का नया चेहरा उजागर हुआ है. अबुआ राज के बबुआ मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जल, जंगल, जमीन की लूट मची है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के सत्ताधारी दल भ्रष्टाचार के पोषक हैं. राज्य में अवैध खनन का संगठित गिरोह सक्रिय है. कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है. यह सरकार आदिवासी और दलित विरोधी है. सरकार का पिछड़ा विरोधी चेहरा भी उजागर हो चुका है.केंद्रीय योजनाओं को लटकाया और भटकाया जा रहा
राजनीतिक प्रस्ताव में बीजेपी ने कहा कि इस सरकार में बुनियादी सुविधाओं की प्रगति अवरुद्ध हो गई है. स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत खराब है. बिजली-पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. विकास कार्य ठप है. केंद्रीय योजनाओं को लटकाया और भटकाया जा रहा है. सरकार के सभी फैसले जनविरोधी हैं. संवैधानिक संस्थाओं की अवहेलना की जा रही है. तुष्टिकरण की पराकाष्ठा हो गई है. मॉब लिंचिंग में भी तुष्टिकरण किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें – “हेमंत">https://lagatar.in/accidental-death-of-hemant-sarkar-is-certain-all-sins-will-have-to-be-atonement-dilip-saikia/">“हेमंतसरकार का एक्सीडेंटल डेथ निश्चित, सभी पापों का करना होगा प्रायश्चित”- दिलीप सैकिया [wpse_comments_template]

Leave a Comment