Search

रथ मेले में लोगों ने जलपरी शो, झूलों का आनंद उठाया, चाउमिन  चिल्ली, भेलपुरी, गोलगप्पे खाये

Ranchi :  ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ मेले में इस वर्ष हजारों दुकानें और कई प्रकार के छोटे बड़े झूले लगाये गये हैं, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.   इस वर्ष मेले में पहली बार जलपरी शो प्रस्तुत किया गया, जो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव था.

Uploaded Image

 

50 रुपये में 5 मिनट का यह रनिंग शो लोगों को पानी के भीतर की रहस्यमयी दुनिया से रूबरू कराता रहा. मेले में बच्चों के लिए झूलों की विशेष व्यवस्था थी. सिर्फ 30 रुपये में 6 राउंड की सवारी ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला दी. 

 

मेले में व्यंजनों की भरमार थी :     मेले  में  चाउमिन  चिल्ली,  भेलपुरी, गोलगप्पे के साथ फालूदा, कुल्फी और आइसक्रीम के ठेलों की कतार लगी हुई थी

 

 क्राफ्ट बाजार  : क्राफ्ट बाजार में हस्तशिल्प वस्तुओं की बिक्री और भव्य पारिवारिक प्रदर्शनी ने हर आयु वर्ग को कुछ न कुछ दिया. 

 

पॉकेट मार हुए सक्रिय  : रथयात्रा की भीड़ में पॉकेट मारों की भी चांदी रही. मोबाइल फोन और नकदी गायब होने की कई घटनाएं सामने आयी. कई श्रद्धालुओं के बैग और जेबों को ब्लेड से काटकर सामान उड़ाया गया.

 

छोटानागपुर सहदेव परिवार की सेवा भावना : रथयात्रा पर्व HJ छोटानागपुर सहदेव परिवार की ओर से सेवा शिविर लगाया गया. सेवा शिविर में सैकड़ों श्रद्धालुओं को निशुल्क पूजा का  सामान और प्रसाद वितरित किया गया. प्रसाद में मिठाई के साथ. नारियल, अगरबत्ती और रोली प्रमुख रूप से शामिल थे, जिसे भक्तों ने श्रद्धा के साथ ग्रहण किया.

 

इस आयोजन में कुणाल सहदेव, राकेश सहदेव, रिकी सहदेव,  कीर्तिमान सहदेव, मिहिर सहदेव, सुमित सहदेव, श्रषि सिंह देव, आलोक सहदेव और दीप सहदेव आदि की भागीदारी सराहनीय रही.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp