Search

सरायकेला समाहरणालय में बागवानी मित्र व सखी को पौधे लगाने व संरक्षण की दी गई जानकारी

Saraikela : सरायकेला जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु बागवानी मित्र, बागवानी सखी के उन्मुखीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई उपस्थित थे. इसमें रवि विश्वकर्मा ने बागवानी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत की जा रही बागवानी में फलदार पौधे आम को लगाया जा रहा है. आम का पौधा लगाने के साथ उसके संरक्षण व फल आने तक देखरेख करने के तौर तरिके की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से अलग-अलग प्रारूप के तहत पौधों के बीच की दूरी, गड्ढा खुदाई, गड्ढा भराई, कीटनाशक दवा, समय पर खाद छिड़काव और पौधों के संरक्षण की जानकारी दी. उन्होंने बागवानी मित्र द्वारा किए जा रहे पौधरोपण की भी जानकारी ली. डीडीसी ने कहा कि बागवानी के माध्यम से लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है. बागवानी से पौधों का संरक्षण कर उससे लाभुकों को कैसे आमदनी हो यह सरकार एवं जिला प्रशासन प्रयास कर रही है.  बागवानी में पौधों के संरक्षण हेतु बगीचे के किनारे-किनारे सागवान, सखुआ, शीशम, नीम आदि अवश्य लगाएं. इससे  जानवरों से पौधों को बचाया जा सकता है. बागवानी के अंदर सब्जी की भी खेती करें, ताकि आय के साथ-साथ पौधों की अच्छी तरीके से देखभाग हो सके. कार्यशाला में निदेशक डीआरडीए उमा महतो, एडीपीओ सरिता ओरिया, बिनोद कुमार सहित कई बागवानी मित्र व सखी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp