Search

जमशेदपुर कोर्ट में उपेंद्र सिंह हत्याकांड में अब 16 नवंबर को बचाव पक्ष की होगी बहस

[caption id="attachment_167678" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/UPENDR-SINGH-1-300x224.jpg"

alt="" width="300" height="224" /> उपेन्द्र सिंह की फाइल फोटो.[/caption] Jamshedpur : शहर के चर्चित ट्रांसपोर्टर उपेंद्र सिंह की जमशेदपुर कोर्ट में हुई हत्या के मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे - वन कुमार दिनेश की अदालत ने बचाव पक्ष की ओर से बहस के लिए 16 नबंवर की तिथि मुकर्रर की है. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से स्पेशल पीपी जय पकाश ने बहस पूरी कर ली है. इस मामले में हाईकोर्ट के आदेशानुसार अभियोजन पक्ष की ओर से जयप्रकाश ने बहस पूरी कर ली है. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर  
मामले में कुल आठ अभियुक्त हैं, जिसमें गैंगस्टर अखिलेश सिंह समेत हरीश सिंह, सोनु सिंह उर्फ विक्की, विनोद सिंह उर्फ मोगली, जोजो, पंकज सिंह, अजय यादव, अविनाश श्रीवास्तव शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि 30 नवंबर 2016 की दोपहर अपराधियों ने जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन की तीसरी मंजिल पर उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मौके पर मोगली और सोनू सिंह पकड़ लिए गए थे. अदालत ने हत्या से प्रयुक्त हथियार मामले में सोनू सिंह और विनोद सिंह उर्फ मोगली को तीन-तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp