: मझगांव के प्लस टू विद्यालय में 243 बच्चों को दी गई वैक्सीन
ऑन द स्पॉट दिव्यांग प्रमाण पत्र
उपायुक्त आदित्य रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की योजना, सरकार आपके द्वार ..एक अच्छी योजना रही, जिसमें कैंप लगाकर आमजनों की समस्याओं का निदान किया गया. प्रशासन खुद आपके पास पहुंच कर आपकी समस्याओं का निदान किया. कैंप के माध्यम से कई दिव्यांग लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया. उन्होंने कहा कि कैंप के माध्यम से चिकित्सकों के टीम के द्वारा जांच करते हुए ऑन द स्पॉट दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है. जिला समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी व कर्मी के साथ-साथ चिकित्सकों को बधाई देते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के कैंप का आयोजन कर दिव्यांगों को प्रमाण पत्र निर्गत करना अपने आप में बड़ी बात है. इससे दिव्यांगजन सरकार की कई योजनाओं से जुड़ कर लाभांवित होंगे. इसे भी पढ़ें-रिम्स">https://lagatar.in/rims-junior-doctor-association-president-corona-infected/">रिम्सजूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष कोरोना संक्रमित
परेशानी न हो इसका ध्यान
जिला परिषद् अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील होकर हर तबके के बारे में सोच रहा है और आज उसी का नतीजा है कि हमारे विकलांग जनों को कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ रही है. एक जगह पर सुनियोजित तरीके से आपको सर्टिफिकेट मिल रहा है. आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको ध्यान में रखा गया है. जिला प्रशासन आपके प्रति संवेदनशील होकर कार्य कर रही है. सर्टिफिकेट के अलावा छात्रवृत्ति, पेंशन इत्यादि भी देने का कार्य किया जा रहा है, इसके अलावा सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ पूरा उठाएं, हम आपका सहयोग करने में साथ देंगे. इसे भी पढ़ें-नया">https://lagatar.in/new-year-new-resolution-will-play-for-india/">नयासाल- नया संकल्प : इंडिया के लिए खेलूंगी

Leave a Comment