पैदा करने के लिए शूटर अमन सिंह ने रची थी जेलर की हत्या की साजिश, अभिनव को दिया था हत्या की जिम्मेवारी
दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी, 88% दुष्कर्म की घटना में पीड़िता की पहचान के लोग
राज्य में पिछले दो साल की तुलना में झारखंड में साल 2020 में दुष्कर्म की बढ़ी थी. साल 2020 में 1806 दुष्कर्म की घटना हुई है. जबकि 2019 में 1693 और 2019 में 1478 दुष्कर्म की घटना हुई है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा पर गौर करें तो राज्य में इस साल हुए दुष्कर्म के 88% घटना के पीछे पीड़िता की पहचान के लोग ही शामिल थे. यानी जिंदगी को कलंकित करने वाले अपने ही निकले. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-vaccination-of-second-dose-of-kovid-vaccine-started-in-sadar-hospital/26822/">कोडरमा: सदर अस्पताल में कोविड वैक्सीन के दूसरे डोज की वैक्सीनेशन शुरू
अपराधिक गिरोह और नक्सल संगठन पर कार्रवाई
झारखंड में संगठित अपराधिक गिरोह के खिलाफ और नक्सल संगठन के खिलाफ साल 2020 में कार्रवाई">https://lagatar.in/">लगातार जारी रही इसी दौरान कई अपराधिक गिरोह पर झारखंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पिछले कुछ महीने में राज्य के अलग-अलग जिले की पुलिस ने गैंगस्टर अमन साव, बसंत गंझू सहित कई बड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नक्सली संगठन के खिलाफ लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
अभियान चलाया गया जिसमें कई बड़े नक्सली मारे गए और कई बड़े नक्सलियों ने पुलिस की दबिश से परेशान होकर सरेंडर कर दिया. इसे भी पढ़ें -भारतीय">https://lagatar.in/indian-air-force-vacancies-for-255-posts-apply-quickly/26815/">भारतीय
वायुसेना ने 255 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

Leave a Comment