Search

बरकाकाना में लोजपा के युवा सम्मेलन में रंजीत बने यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष

Ramgarh: बरकाकाना में रविवार को लोजपा युवा प्रकोष्ठ का एकदिवसीय प्रदेश युवा सम्मेलन आयोजित हुआ. सीसीएल सामुदायिक भवन में हुए इस सम्मेलन की अध्यक्षता रंजीत राम और संचालन प्रदीप चक्रवर्ती ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, उद्घाटनकर्ता लोजपा राष्ट्रीय महासचिव राज कुमार राज, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह और दलित सेना प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश पासवान सहित कई नेता मौजूद थे. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने 101 किलो का माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सह लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस की अनुशंसा पर रंजीत राम को लोजपा युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. इसे भी पढ़ें- खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-organized-run-for-sports-on-national-sports-day-archery-association-organized/">खरसावां:

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर रन फॉर स्पोर्ट्स का आयोजन, तीरंदाजी संघ ने किया आयोजन

मनीष सिंह को युवा प्रधान महासचिव बनाया गया

कार्यक्रम में रांची के मनीष सिंह को युवा प्रधान महासचिव बनाया गया. साथ ही लोजपा प्रदेश अध्यक्ष विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह ने राजकुमार रबानी उर्फ चांदी रबानी को लोजपा रामगढ़ का जिला अध्यक्ष बनाया. नयी टीम बनने पर कार्यकर्ता काफी उत्साहित रहे. नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी की नीति पर चलते हुए झारखंड में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे. इसे भी पढ़ें-  आम्रपाली">https://lagatar.in/firing-in-amrapali-coal-project-three-personnel-of-rktc-transport-company-injured/">आम्रपाली

कोल परियोजना में गोलीबारी, RKTC ट्रांसपोर्ट कंपनी के तीन कर्मी घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp