: पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, 16 कंटेनर समेत 20 से अधिक तस्कर गिरफ्तार
जानें इस हफ्ते कौन सा धारावाहिक टीआरपी की रेस में है टॉप पर
साथ निभाना साथिया भले ही धारावाहिक `साथ निभाना साथिया` के दूसरे सीजन में गहना आयी हो, लेकिन टीवी पर तो अब तक गोपी बहू का ही दबदबा कायम है. टीआरपी की रेस में इस हफ्ते गोपी बहू ने अपनी जगह पहले स्थान पर बनायी है. `साथ निभाना साथिया` ने पिछले हफ्ते टॉप पर रहे धारावाहिक `अनुपमा` को पछाड़ दिया है. [caption id="attachment_12344" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> टीआरपी के रेस में साथ निभाना साथिया ने मारी बाजी[/caption] कुंडली भाग्य पिछले कई हफ्तों से कुंडली भाग्य दूसरे स्थान पर बना हुआ है. प्रशंसक करण और प्रीता की कहानी को बहुत पसंद किया जा रहा है. दोनों लीड एक्टर्स की कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है. [caption id="attachment_12346" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> कई हफ्ते से दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाये हुए है कुंडली भाग्य [/caption] अनुपमां अनुपमां पिछले हफ्ते जहां पहले स्थान पर था, वहीं इस हफ्ते खिसककर सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. शो में आ रहे नये-नये मोड़ प्रभावशाली तो हैं, पर ऐसा लगता है इन सबसे दर्शक बोर होने लगे हैं. प्रशंसकों को अनुपमा और वनराज की अलग होने की कहानी पसंद आ रही थी लेकिन, लगता है पारितोष और किंजल की शादी और शादी के तुरंत बाद किंजल की प्रेग्नेंसी वाला ट्रैक रास नहीं आ रहा है. [caption id="attachment_12348" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> पारितोष और किंजल की शादी का ट्रैक पसंद नहीं आ रहा है दर्शकों को[/caption] कुमकुम भाग्य पिछले हफ्ते पांचवें नंबर पर जगह बनाने वाला श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया स्टारर शो `कुमकुम भाग्य` ने इस हफ्ते एक कदम आगे बढ़ा लिया है. ये धारावाहिक इस हफ्ते पांचवे नंबर से आगे बढ़कर चौथे नंबर पर आ गया है. [caption id="attachment_12345" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> टीआरपी की रेस में कुमकुम भाग्य एक कदम आगे बढ़ा[/caption] इमली स्टार प्लस पर कुछ ही दिनों पहले शुरू हुए सीरियल `इमली` ने शुरु होते ही टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. पिछले हफ्ते ये धारावाहिक तीसरे नंबर पर था इस हफ्ते इसे पांचवां स्थान मिला है. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-water-charge-will-increase-1000-liters-will-be-increased-from-rs-5-to-rs-9/12324/">झारखंड
: वाटर चार्ज में होगी बढोत्तरी, 1000 लीटर का 5 रुपए से बढाकर 9 रूपए होगा [caption id="attachment_12347" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> धारावाहिक इमली ने शुरुआत से ही टीआरपी में अपनी जगह बना ली है[/caption]

Leave a Comment