Jamshedpur : टीएसडीपीएल कर्मचारियों ने यूनियन के महामंत्री अमन सिंह को झारखंड इंटक का संगठन सचिव बनाने, स्थायीकरण की घोषणा करने, बेहतर बोनस करवाने पर झारखंड इंटक अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय का शनिवार को अभिनन्दन किया. कर्मचारियों ने गाजे बाजे के साथ पहुंचकर अमन सिंह के आवास पर उनका अभिनन्दन किया. वहां से सभी पैदल चलते हुए राकेश्वर पांडेय के आवास पहुंचे और उनका जोरदार अभिनन्दन किया. राकेश्वर पांडेय को फूलों की माला पहनाकर लड्डू वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें : जेआरडी">https://lagatar.in/union-tribal-minister-arjun-munda-inaugurates-national-archery-championship-at-jrd-sports-complex/">जेआरडी
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन राकेश्वर पांडेय ने कहा कि ठेका कर्मचारियों का स्थायीकरण उनकी यूनियन की प्राथमिकता है. इस अवसर पर झारखंड इंटक के संगठन सचिव अमन सिंह, यूनियन के सहायक सचिव अनीष झा, एसबी राणा, आशीष दास, सुधीर, सुबोध, अनिल पांडेय, पुनकित सिंह, राजेश, सी नवीन, शिवशंकर, अमित शुक्ला, आर चौबे, बी महतो, जगमोहन दुबे, संजय राणा, संजय रावल, बिपुल सिंह, राजकुमार चौबे, अनिल, मुकेश, भगवान सिंह, कृष्ण मोहन कालिंदी आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
टीएसडीपीएल में कर्मचारियों ने यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय व महामंत्री अमन का किया अभिनन्दन

Leave a Comment