Jamshedpur : उलीडीह थाना अंतर्गत रामनगर में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्ष की ओर से ईंट-पत्थर चले. घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए. सभी घायल शिकायत के लिए उलीडीह थाना पहुंचे, जहां से सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. घायलों मे कुसुम देवी, उनका बेटा मुकेश यादव है, वहीं दूसरे पक्ष से कृष्णकांत पांडे शामिल है. मुकेश यादव का कहना है कि उन्होंने जमीन अशोक पंडित से खरीदी है. बीते कुछ दिनों से कृष्णकांत पांडे उनकी जमीन को अपना बताकर जमीन खाली करने का दबाव बना रहा है. इसकी शिकायत थाने में भी की थी. आज अचानक कृष्णकांत पांडे अपने साथ कुछ लोगों को ले आया और उसकी मां के साथ धक्का-मुक्की करने लगा. बीच बचाव में उनपर ईंट से हमला कर दिया गया. वहीं कृष्णकांत का कहना है कि उन्होंने 1992 में जमीन गोपाल तिवारी से खरीदी थी. इसे भी पढ़ें :निरसा">https://lagatar.in/trailer-accident-on-kiriburu-manoharpur-main-road-serious-injury-to-khalasis-leg/">निरसा
: महिला ने सास-ससुर के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मामला [wpse_comments_template]
उलीडीह में जमीन विवाद में दो पक्षों में ईंट-पत्थर चले, मां-बेटा समेत तीन घायल

Leave a Comment