पैक्सों पर निबंधित किसान 200 क्विंटल धान की बिक्री कर पाएंगे
पेटरवार प्रखंड के बुण्डु पैक्स, गोमिया प्रखंड के गोमिया व्यापार मंडल, हुरलुंग पैक्स, कुंदा पैक्स और चास प्रखंड के राधानगर पैक्स, जरीडीह प्रखंड के गायछन्दा पैक्स, चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा पैक्स, नावाडीह प्रखंड के पोटसो पैक्स, नावाडीह प्रखंड के पेंक पैक्स, चंदनकियारी प्रखंड के चंद्रा पैक्स, कसमार प्रखंड के सिंहपुर पैक्स एवं कसमार प्रखंड के हिसीम पैक्स में किसान धान बेच पाएंगे. इसके लिए किसानों को निबंधन कराना जरूरी है. जिन किसानों ने अब तक अपना निबंधन नहीं करवाए हैं, वे अविलंब अपने प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.धान बिक्री के लिए निबंधन कराना जरूरी
निबंधन कराने के लिए किसानों को एक प्रपत्र भरना पड़ेगा, जिसे खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जारी किया है. निबंधन के लिए फोटोयुक्त वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता, भूमि का रकबा प्रस्तुत करना होगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि विभाग ने जिले में धान प्राप्ति का लक्ष्य एक लाख 60 हजार क्विंटल रखा है. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1940 रूपए निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त किसानों को 110 रुपए बोनस के तौर पर भी दिए जाएंगे. उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले के किसानों से नजदीकी पैक्स में धान बेचने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसानों को धान का उचित मूल्य मिले, इसे ध्यान में रखते हुए इसकी शुरूआत की गई है. यह भी पढ़ें : कोविड">https://lagatar.in/vaccine-meeting-will-be-organized-regarding-kovid-vaccination/">कोविडवैक्सिनेशन को लेकर टीका सभा का किया जाएगा आयोजन [wpse_comments_template]
Leave a Comment