Godda : गोड्डा जिले में चयनित 15 धान खरीद (प्राप्ति) केंद्रों का रविवार को शुभारंभ किया गया. मेहरमा प्रखंड अंतर्गत यशोधावला पैक्स में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने धान खरीद केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल व 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस यानी कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल दर तय किया है. इससे राज्य के किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी. मंत्री ने सभी किसानों से अपील की कि अपने धान की बिक्री केवल सरकार द्वारा संचालित लैंपस केंद्रों के माध्यम से करें और योजना का पूर्ण लाभ उठाएं.
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार किसानों की मेहनत का सम्मान करते हुए उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर धान प्राप्ति केन्द्रों में जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, जिनमें डीडीसी, अपर समाहर्ता प्रेमलता टुडू, गोड्डा एसडीओ वैद्यनाथ उरांव, महगामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, जिला नजारत उप समाहर्ता श्रवण राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अभय कुमार झा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, मेहरमा बीडीओ व बोआरीजोर अंचल अधिकारी शामिल थे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : पहाड़िया महिला के घर में घुसकर मवेशियों को जबरन खोल ले गए दबंग
Leave a Reply