Search

डोरंडा के उर्स मैदान में चार दिनी मूलनिवासी मेला का उद्घाटन

Basant Munda Ranchi : ज्योतिबा फूले के 195वें एवं बाबा साहेब अंबेडकर के 131वें जन्म दिवस के मौके पर मूलनिवासी संघ रांची जिला इकाई द्वारा डोरंडा के उर्स मैदान में चार दिनी मूलनिवासी मेला का आयोजन किया गया है. मेला का उद्घाटन वार्ड 45 के पार्षद नसीम गद्दी और वार्ड 11 के पार्षद निरंजन महतो ने किया. द्वारिका दास, डॉ अनिल महतो, राजन नायक, पंकज कुमार रवि, अधिवक्ता उच्च न्यायालय सुखदेव राम, हरीश चंद्र महतो, सतीश कुमार, गौतम, अशोक महतो भी मौके पर मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलनिवासी रामधनी राम ने की. नसीम गद्दी ने कहा कि आज के समय में ज्योतिबा फुले और बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलना हमारी जरूरत बन गई है. सभी तरह की समस्याओं का समाधान सिर्फ डॉक्टर अंबेडकर के बताए रास्ते से ही हो सकता है. रामधनी राम ने कहा कि हमें अपनी समस्याओं को भारतीय संविधान के माध्यम से स्वयं ही समाप्त करना होगा. मेला में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/board-will-be-set-up-to-tell-the-boundaries-of-all-53-wards-of-ranchi/">रांची

के सभी 53 वार्डों की सीमा बताने के लिए लगेगा बोर्ड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp