कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, देश में लोग भूख से मर रहे हैं, तो यह चिंता का विषय
alt="" width="300" height="127" />
प्रशासन और आम लोगों के लिए बेहतरीन अखबार- एसपी
बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि शुभम संदेश के संपादक को इस क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव है. लिहाजा इस अखबार में राज्य भर के खबरें पढ़ने को मिलेंगी और राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रही गतिविधियों की जानकारी मिलेगी. यह अखबार प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी बेहतरीन साबित होगी. डीडीसी कृतिश्री जी ने कहा कि प्रेस लोकतंत्र का प्रहरी है. ऐसे समय में एक और अखबार का आना प्रजातंत्र के लिए सुखद है. इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/dumka-the-employees-union-expressed-its-gratitude-to-the-cm-after-the-old-pension-scheme-was-approved-in-the-cabinet/">दुमका: पुरानी पेंशन योजना को कैबिनेट में स्वीकृति मिलने पर कर्मचारी संघ ने सीएम के प्रति आभार प्रकट किया
अखबार में सम्पूर्ण क्षेत्र की खबरें- प्रधान संपादक
शुभभ संदेश के प्रधान संपादक सुरजीत सिंह ने कहा कि यह राज्य का इकलौता अखबार है जो सम्पूर्ण क्षेत्र की खबरों को रूबरू कराएगा. इस अवसर पर चास एसडीओ दिलीप सिंह शेखावत, सिविल सर्जन अभय भूषण प्रसाद, झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, बाल कल्याण समिति के प्रगति शंकर ने भी संबोधित किया. स्वागत भाषण शुभभ संदेश के व्यूरो चीफ दिनेश ने दिया. मंच संचालन निलय सिंह और धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय संपादक संजय कुमार सिंह ने दिया. मौके पर बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह, बिपिन पाठक, सुधांशु कुमार, लाल बहादुर लाल, आनंद ओझा, राजेश सिंह, संजीत, मृत्युंजय, नीरज कुमार, संतोष पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-booster-dose-is-being-given-to-the-beneficiaries-of-18-to-60-years-in-chc/">मनोहरपुर: सीएचसी में 18 से 60 वर्ष तक के लाभुकों को दिया जा रहा बूस्टर डोज [wpse_comments_template]

Leave a Comment