Ranchi : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी इमा एवं प्रेस क्लब रांची के संयुक्त तत्वावधान में 6 अगस्त को प्रेस क्लब सभागार में इमा कराटे प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन सुबह 11 बजे किया जाएगा. इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने यह जानकारी दी. बताया कि 6 अगस्त से प्रेस क्लब में इमा की नई शाखा का उद्घाटन प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्र के द्वारा किया जाएगा. इस कराटे शाखा के खुलने से मोरहाबादी, करम टोली, कांके, बरियातू के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण लेने में सुविधा होगी. इस शाखा में हर आयु वर्ग के लोग प्रशिक्षण ले सकेंगे. इसे भी पढ़ें – विश्व">https://lagatar.in/world-lawn-ball-championship-5-players-from-jharkhand-announced-in-the-indian-team/">विश्व
लॉन बॉल चैंपियनशिप : घोषित भारतीय टीम में झारखंड के 5 खिलाड़ी [wpse_comments_template]
इमा प्रेस क्लब कराटे शाखा का उद्घाटन 6 अगस्त को

Leave a Comment