Search

रांची विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में ज्योतिष यंत्रशाला का उद्घाटन

Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग ने दो दिवसीय शोध पत्र वाचन का कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में यंत्रशाला का उद्घाटन किया गया. बाहर से आए संस्कृत के जानकारों ने संस्कृत और ज्योतिष विद्या के बारे बातें कही. वक्ताओं ने संस्कृत विषय से संबंधित शोध के बारे में बताया. यह कार्यक्रम दो दिनों तक चला. पहले दिन विषय की चर्चा की गई. दूसरे दिन यंत्रशाला का उद्घाटन किया गया. यंत्रशाला में रत्न परीक्षण से संबंधित विभिन्न प्रकार के आधुनिक उपकरण खगोलीय ग्रह के लिए आधुनिक टेलिस्कोप और वास्तु परीक्षण के लिए यंत्रों को लगाया गया है. शोध पत्र वाचन का मुख्य उदे्श्य संस्कृत को बढ़वा देना है. इस विषय को आगे कैसे बढाया जाए, इस पर चिंता जताई गई.

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, पूर्व कुलपति रमेश कुमार पांडेय , कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति गंगाधर पंडा, जगन्नाथ विश्वविद्यालय पुरी के श्रीनिवास पंडा, प्रो चंद्रकांत शुक्ल, रांची विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष अर्चना कुमारी दुबे, डॉ श्रीप्रकाश सिंह, बिनोद बिहारी महतो, कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के कुलपति डॉ. शुखदेव भोई, रांची विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. कामिनी कुमारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-father-son-stabbed-to-death-in-ranchis-shivalik-hotel/">BREAKING:

रांची के शिवालिक होटल में पिता-पुत्र की चाकू मारकर हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp