Simdega : सिमडेगा में महिला थाना के नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन किया गया. उद्घाटन सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने किया. समारोह में डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ कुमार सहित जिले के कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि नए भवन के बनने से यहां कार्यरत पदाधिकारियों और आने वाले आगंतुकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. पुलिस को कार्य करने में भी सहूलियत होगी. मौके पर एसी ज्ञानेंद्र, सदर सीओ इम्तियाज अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेन, जिला परिषद सदस्य जोसीमा खाखा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम रघुवर दास ने उड़ाई पतंग