Search

श्रीजा सेल्स एंड सृद्धि सर्विस का उद्घाटन, एक छत के नीचे मिलेंगी ये सुविधाएं

Ranchi: किशोरगंज चौक स्थित समृद्धि स्क्वायर के दूसरे तल्ले पर श्रीजा सेल्स एंड सृद्धि सर्विसेस, वन स्टॉप सॉल्यूशन का रविवार को उद्घाटन किया गया. मौके पर कंपनी के सौरभ अग्रवाल ने कहा कि हमारी कंपनी ई-टेंडरिंग, जेम सर्विस, डिजिटल सिग्नेचर, जीएसटी, ईपीएफ/ईएसआईसी, इनकम टैक्स फाइलिंग, अकाउंटिंग सॉल्यूशंस, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फर्म/एनजीओ का पंजीकरण और जेनरल आर्डर सप्लाई की सुविधाएं एक छत के नीचे मिलेगी. उन्होंने कहां कि 12 साल से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं. [caption id="attachment_440638" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/2-17.jpg"

alt="" width="1280" height="853" /> श्रीजा सेल्स एंड सृद्धि सर्विसेस के सौरभ अग्रवाल[/caption] इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/dumka-petrol-massacre-2-fir-registered-against-the-villagers-who-blocked-the-road-with-the-dead-body/">दुमका

: पेट्रोल हत्याकांड-2- शव के साथ सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp