Search

दो दिवसीय दक्षिण झारखंड संभाग प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

Ranchiवनबंधु परिषद के एकल अभियान के तहत शनिवार को बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम खेलगांव में दो दिवसीय दक्षिण झारखंड संभाग प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने गुब्बारा उड़ा कर किया. मौके पर उन्होंने एकल अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और खेलकूद को बढ़ावा देने के प्रयास की सराहना की. कहा कि एकल अभियान ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक मंच देने का प्रयास कर रहा है. झारखंड में सीसीएल आठ जिलों में कार्य कर रहा है. कोशिश होगी कि सीसीएल इन जिलों में से किसी गांव या आदिवासी क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा दे. एकल परिवार और सरकार के साथ मिलकर काम किया जा सकता है. शीघ्र ही इस दिशा में पहल की जायेगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/whatsapp-image-2023_01_07-at-6.17.29-pm_139.jpg"

alt="" width="1280" height="851" />

गांव की प्रतिभा को मंच देने का प्रयास

वनबंधु परिषद ईस्ट जोन की सचिव रेखा जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि गांव की प्रतिभा को एक मंच देने का प्रयास है. इन्हें गांव से निकालकर मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं. इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है.

प्रतियोगिता में 375 बच्चे ले रहे भाग

इस प्रतियोगिता के लिए दक्षिण झारखंड के लगभग 12 जिलों के 4000 गांव से 375 बच्चे भाग ले रहे हैं. इनमें मेदिनीनगर, लातेहार, खूंटी, घाटशिला, रातू, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, सिंहभूम, रामगढ़, गढ़वा, सरायकेला जिले शामिल हैं.  उद्घाटन के बाद बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद प्रतिस्पर्धा हुई. वहीं, टाना भगत स्टेडियम में कुश्ती, कबड्डी प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के विजेता बच्चे फरवरी माह में राष्ट्रीय खेल में सहभागिता देने हेतु लखनऊ जाएंगे. जो बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर विजेता घोषित होंगे, उन्हें स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपनी देखरेख में प्रशिक्षित करेगा. प्रतियोगिता का समापन रविवार को बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम खेलगांव में किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि न्यायाधीश दीपक रोशन झारखंड उच्च न्यायालय, सम्मानित अतिथि महेश पोद्दार, पूर्व राज्यसभा सांसद शामिल रहेंगे.

इन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच देंगे 

वनबंधु परिषद रांची चैप्टर के अध्यक्ष रमेश धरणीधरका ने कहा कि प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. इन बच्चों की प्रतिभा को एक मंच देने के लिए ग्रामीण स्तर, अंचल स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कर इन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच देंगे. ग्रामीण क्षेत्र से आये बच्चे ओलिंपिक में देश के लिए गोल्ड लायें और देश का नाम बढ़ाएं. मंच का संचालन प्रदीप जैन ने किया. मौके पर उषा जालान, सतीश तुलस्यान, जयदीप मोदी, मुकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विशेष केडिया, सुमित खेमका, प्रेम अग्रवाल, विवेक भसीन, कपिल भाटिया, सुमित पोद्दार समेत अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – एक">https://lagatar.in/one-day-ramlakhan-ram-memorial-woodball-competition-concluded/">एक

दिवसीय रामलखन राम मेमोरियल वुडबॉल प्रतियोगिता संपन्न
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp