#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/wi657FMAMT">pic.twitter.com/wi657FMAMT
| Thiruvananthapuram, Kerala: Prime Minister Narendra Modi met Congress MP Shashi Tharoor, Kerala BJP president Rajeev Chandrasekhar and other dignitaries present during the inauguration ceremony of Vizhinjam International Deepwater Multipurpose Seaport https://t.co/wDa7GdmVmk">https://t.co/wDa7GdmVmk">https://t.co/wDa7GdmVmk
pic.twitter.com/wi657FMAMT
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1918199538659053594?ref_src=twsrc%5Etfw">May
2, 2025
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, यहां पर अब दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज आसानी से आ-जा सकेंगे. जानकारी के अनुसार अब तक भारत का 75 फीसदी ट्रांसशिपमेंट का कार्य देश के बाहर के पोर्ट्स पर होता था. इससे बड़ा आर्थिक नुकसान होता था. पीएम ने कहा, परिस्थिति अब बदल रही है, देश का पैसा अब देश के काम आयेगा. कहा कि बंदरगाह का उद्घाटन समारोह कई लोगों की रातों की नींद हराम कर देगा. विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, मैं केरल के सीएम को बताना चाहता हूं, आप इंडी गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं. कहा कि शशि थरूर भी यहां बैठे हैं. इसी क्रम में कहा, आज का इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा. खास बात यह है कि तिरुवनंतपुरम जिले में बने इस बंदरगाह को भारत के सबसे बड़े पोर्ट डेवलपर और अडानी ग्रुप के अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत विकसित किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और व्यापार में भारत की भूमिका बदल जायेगी. पीएम मोदी ने कहा, आज भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती है. उन्होंने केरल से निकलकर देश के अलग-अलग कोनों में मठों की स्थापना कर राष्ट्र की चेतना को जागृत किया. पीएम मोदी ने उन्हें नमन किया. प्रधानमंत्री ने कहा, गुलामी से पहले भारत ने हजारों वर्ष की समृद्धि देखी है. कह कि एक समय ग्लोबल जीडीपी में भारत का बड़ा हिस्सा हुआ करता था. हमारी समुद्री क्षमता हमें दूसरे देशों से अलग बनाती थी. पीएम ने कहा, केरल का इसमें बड़ा योगदान था. पिनाराई विजयन ने पीएम मोदी को बधाई दी केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, केरल के लोगों की ओर से, मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस ऐतिहासिक परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए हमारे राज्य का दौरा किया. मैं इस मिशन को उत्कृष्टता के साथ क्रियान्वित करने के लिए अडानी समूह को भी बधाई देता हूं. इसे भी पढ़ें : तेजस्वी">https://lagatar.in/tejashwis-taunt-first-they-will-abuse-then-they-will-adopt-our-agenda/">तेजस्वी#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/nGXnzKEwZH">pic.twitter.com/nGXnzKEwZH
| Thiruvananthapuram: During the inauguration event of Vizhinjam port, Kerala CM Pinarayi Vijayan says, "On behalf of the people of Kerala, I once again express our sincere gratitude to the Prime Minister for visiting our state to dedicate the landmark project to the… pic.twitter.com/nGXnzKEwZH
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1918186188407505345?ref_src=twsrc%5Etfw">May
2, 2025
का तंज, पहले हमें गाली देंगे, फिर हमारे एजेंडे को अपनायेंगे