LagatarDesk : मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए अमंगल साबित हुआ. ग्लोबल बाजारों और अमेरिका के टैरिफ ऐलान के कारण शेयर बाजार में गिरावट देखी गयी. इस गिरावट के कारण पांच घंटे में ही निवेशकों के 10 लाख करोड़ डूब गये. दोपहर 2 बजे तक सेंसेक्स 1100 अंक टूट गया. जो दो बजकर 55 मिनट तक लाल निशान पर ही कारोबार करता नजर आया. सेंसेक्स 911.66 अंकों की गिरावट के साथ 76400 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 286.80 अंकों की गिरावट के साथ 23125 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इस दौरान रिलायंस, एचडीएफसी से लेकर अडानी के सभी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में जबदस्त गिरावट देखने को मिली.
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल एक शेयर ही हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बाकी बचे 29 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. भारती एयरटेल के शेयर 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं जोमैटो के शेयरों में सबसे अधिक 4.71 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
आज के टॉप लूजर की श्रेणी में जोमौटो (4.71 फीसदी), टाटा स्टील (2.50), टाटा मोटर्स (2.41), पावर ग्रिड (2.16) और बजाज फिनसर्व (2.23) के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा लार्सन, कोटक महिंद्रा, सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, रिलायंस, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, नेस्ले, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, टाइटन, एसबीआई, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और इंफोसिस के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें