
जमशेदपुर की इंकैब इंडस्ट्री का होगा पुनरुद्धार, सरयू राय की पहल पर मुख्य सचिव ने की बैठक

Ranchi: राज्य सरकार जमशेदपुर की इंकैब इंडस्ट्री का पुनरुद्धार करेगी. इसे लेकर विधायक सरयू राय की की पहल पर मुख्य सचिव ने बैठक की, जिसमें उद्योग सचिव और उद्योग निदेशक भी मौजूद रहे. बैठक में इंकैब की नीलामी करने के लिए NCLT, कोलकाता द्वारा दिये गये आदेश समेत अन्य पहलुओं पर विचार हुआ. निर्णय हुआ कि उद्योग निदेशक इस विषय में समस्त सूचनाएं एकत्र करेंगे और एक प्रतिवेदन देंगे कि सरकार इसमें किस तरह हस्तक्षेप कर सकती है, ताकि लोभी और जालसाज लोग पुनः इस कंपनी पर कब्जा करने की कोशिश नहीं करें. इंकैब के संबंध में आगे दो ही रास्ता रह गया है. एक, यह इंडस्ट्री नीलाम हो जाय और दूसरा इसके पुनरुद्धार का प्रयास हो. कंपनी को नीलामी से बचाने और पुनरुद्धार के रास्ते पर ले जाने के लिए राज्य सरकार की जो भी भूमिका कंपनी कानून के अंतर्गत हो सकती है, जनहित में वह भूमिका सरकार निभाने के लिए तैयार है. इसे भी पढ़ें - किसानों">https://lagatar.in/government-not-paying-dues-of-farmers-has-no-moral-right-to-remain-in-power-babulal/91430/">किसानों
इसे भी पढ़ें -ओलंपिक">https://lagatar.in/salima-selected-in-the-olympics-from-a-simple-home-the-spirit-of-hockey-in-every-child-of-the-family/91483/">ओलंपिक
[wpse_comments_template]
Leave a Comment