Search

लगातार बारिश ने रांची शहर की सूरत बिगाड़ी, कई इलाकों में जलजमाव, खुले नाले दे रहे हादसों को न्योता

Vikash Kumar
Ranchi : राजधानी रांची में पिछले कई दिनों से भारी बारिश होने के कारण विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. बुद्ध विहार, अरगोड़ा तलाब , पंडरा फ्रेंड्स कॉलोनी, मौलाना आजाद कॉलोनी, एजी कॉलोनी, डोरंडा, आजाद बस्ती, मधुकम, इरगू टोली में जलजमाव से बुधवार को दिनभर लोग परेशान रहे. रांची और आसपास के इलाकों में पिछले दिनों की बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है. कई नालियां ओवरफ्लो हो गई हैं. सड़कों पर भारी जलजमाव से आमलोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/low-pressure-of-chhattisgarh-behind-rain-in-dhanbad-still-49-percent-work-rain-than-normal/">धनबाद

में बारिश की पीछे ‘छत्तीसगढ़ का लो प्रेशर’, अब भी सामान्य से 49 प्रतिशत काम वर्षा

निगम की लापरवाही, खुले नाले दे रहे हादसों को न्योता

निगम की लापरवाही के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में नाले स्लैब से ढके भी नहीं जा सके हैं. स्लैब की कमी होने के कारण निगम बांस बल्ली, रिबन और बोर्ड के सहारे काम चला रहा है. खुले नालों पर खतरे का साइन बोर्ड और रिबन से निगम हादसों को टालने की कोशिश कर रहा है. बताते चलें कि दो साल पहले सितंबर में कोकर के खोरहाटोली में भारी बारिश के दौरान एक युवक खुले नाले में बह गया था. जिसका आजतक शव नहीं मिल पाया और न ही उसकी कोई जानकारी मिली. शहर के खुले नाले ऐसे और भी खतरनाक हादसे को दस्तक दे रहे हैं.

5 दिनों तक भारी बारिश और तेज हवा चलने की संभावना

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया, अगले 5 दिनों के दौरान झारखंड के लगभग सभी इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि कम बारिश के कारण सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे झारखंड में अगले 5 तक दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. अगले कुछ दिनों की बारिश से झारखंड में मानसून की खराब स्थिति सुधर सकती है.
इसे भी पढ़ें - कर">https://lagatar.in/do-black-magic-people-will-not-believe-pm-modi-attacked-on-congresss-black-clothes-jairam-ramesh-retaliated/">कर

लें काला जादू, जनता विश्वास नहीं करेगी,कांग्रेस के काले कपडों पर बरसे PM मोदी, जयराम रमेश ने किया पलटवार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp