लगातार हो रही वर्षा से किसानों की कमर टूटी, धान की फसल को भारी नुकसान

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम में रविवार सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली. सुबह से हो रही लगातार रिमझिम बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. बारिश का व्यापक प्रभाव जिले के विभिन्न स्थानों में लगने वाले साप्ताहिक हाट पर पड़ा. साप्ताहिक हाट गुदड़ी बाजार में तब्दील हो गया. कुछेक सब्जी दुकानों को छोड़ बाकी दुकानें बंद रहीं. इसमें तांतनगर, खूंटपानी, झींकपानी के बाजार शामिल हैं. सुबह से हो रही लगातार बारिश से लोग घरों में दुबके रहे. बस पड़ाव पर सन्नाटा पसरा रहा. मौसम का मिजाज बिगड़ने से ठंड बढ़ने लगी. बारिश के साथ ठंडी हवाओं से लोग काफी परेशान रहे. वहीं, दूसरी ओर बारिश के कारण सब्जियों को भारी क्षति हुई. सबसे अधिक धान की फसल को नुकसान हुआ, जो धान खेत में हैं, उनके बाली झड़ने लगे. जो धान काट कर खेत की मेड़ पर रखे हैं, वह बर्बाद हो गए. खलियान में रखे धान को भी नुकसान हुआ. खेतों में तैयार धान पानी में सड़ गए. कुल मिलाकर इस असमय वर्षा ने किसानों की कमर तोड़ दी.
Leave a Comment