Search

लगातार हो रही वर्षा से किसानों की कमर टूटी, धान की फसल को भारी नुकसान

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम में रविवार सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली. सुबह से हो रही लगातार रिमझिम बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. बारिश का व्यापक प्रभाव जिले के विभिन्न स्थानों में लगने वाले साप्ताहिक हाट पर पड़ा. साप्ताहिक हाट गुदड़ी बाजार में तब्दील हो गया. कुछेक सब्जी दुकानों को छोड़ बाकी दुकानें बंद रहीं. इसमें तांतनगर, खूंटपानी, झींकपानी के बाजार शामिल हैं. सुबह से हो रही लगातार बारिश से लोग घरों में दुबके रहे. बस पड़ाव पर सन्नाटा पसरा रहा. मौसम का मिजाज बिगड़ने से ठंड बढ़ने लगी. बारिश के साथ ठंडी हवाओं से लोग काफी परेशान रहे. वहीं, दूसरी ओर बारिश के कारण सब्जियों को भारी क्षति हुई. सबसे अधिक धान की फसल को नुकसान हुआ, जो धान खेत में हैं, उनके बाली झड़ने लगे. जो धान काट कर खेत की मेड़ पर रखे हैं, वह बर्बाद हो गए. खलियान में रखे धान को भी नुकसान हुआ. खेतों में तैयार धान पानी में सड़ गए. कुल मिलाकर इस असमय वर्षा ने किसानों की कमर तोड़ दी.

विभिन्न स्थानों में हुआ जल का जमाव

रविवार को लगातार हो रही जोरदार बारिश से चाईबासा के कई स्थानों पर नाली का पानी सड़क पर आ जाने से जलजमाव हो गया है. जिसके कारण आवागमन में काफी परेशानी लोगों को हो रही है. सड़कों पर जलजमाव होने से नगरपालिका की कार्यशैली पर सवाल भी उठने लगे. लोगों का कहना है कि नगरपालिका को पहले से जानकारी रहती है कि इस स्थानों पर जल का जमाव होता है, इसके बावजूद भी इसका समाधान नहीं करते हैं. चाईबासा के जुबली तालाब के पास, मेरी टोला, दुमबिसाई, खपरसाई में जलजमाव अधिक हो रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp