में कोरोना लहर को देखते हुए रांची डीसी छवि रंजन ने गुरुवार को जिले से सभी इनसिडेंट कमांडरों- आईसी के साथ बैठक की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रांची में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसलिए सभी इनसिडेंट कमांडर्स को युद्धस्तर पर काम करने की जरूरत है. ऐसी परिस्थिति में इनसिडेंट कमांडरों से डीसी ने कुल एक्टिव केस, होम आइसोलेशन की संख्या, कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में एडमिट मरीजों की संख्या, कंटेनमेंट जोन घोषित करने, बैरिकेडिंग आदि के बारे में पूरी जानकारी ली. इसे भी पढ़ें : सकारात्मक">https://english.lagatar.in/chennai-health-worsens-again-minister-jagarnath-mahato-complains-of-infection-in-lugs/44481/">सकारात्मक
पहल: धनबाद सदर अस्पताल में एक क्लिक पर मिलेगा अपॉइंटमेंट
मरीजों को 48 घंटे में होम आइसोलेशन या सीसीसी में रखने की होगी व्यवस्था
डीसी ने आगे निर्देश देते हुए कहा कि कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों को 48 घंटे के अंदर होम आइसोलेशन या कोविड केयर सेंटर में रखने की व्यवस्था करनी है. कन्टेनमेंट जोन घोषित करने और पोस्टर लगाने का काम भी ससमय करने का निर्देश दिया गया. पॉजिटिव पाए गए मरीजों को या तो होम आइसोलेशन में या किसी चिह्नित कोविड केयर सेंटर में रहना होगा. आगे डीसी ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अरगोड़ा, कांके और बड़गाई के अंचल अधिकारी को कोविड नियमों के अनुसार पॉजिटिव मरीजों के घर की बैरिकेडिंग और पोस्टर लगाने आदि को गंभीरता से करने का कहा.कोरोना लहर : नियमों के अनुसार ही होम आइसोलेशन के लिए दी जाएगी अनुमति
डीसी ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि जब भी इनसिडेंट कमांडर (आईसी) किसी भी कोविड पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेशन के लिए अनुमति दे तो कोविड-19 के नियमों के अनुसार ही दें. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज से अंडरटेकिंग लेना अनिवार्य है. आईसी द्वारा होम आइसोलेशन की स्वीकृत देने के बाद ही पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में रह सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने आगे निर्देश दिया कि मेडिकल टीम को हफ्ते में कम से कम में दो बार होम आइसोलेशन में रहनेवाले मरीजों के घर पर जाकर जांच करनी है. https://english.lagatar.in/hazaribagh-two-miscreants-arrested-for-murder-of-lt-company-employee-satyendra-singh/44466/https://english.lagatar.in/positive-initiative-one-click-appointment-will-be-available-in-dhanbad-sadar-hospital/44469/
https://english.lagatar.in/heat-will-increase-rapidly-in-april-no-hope-of-relief/44491/
Leave a Comment