alt="Lagatar" width="1080" height="541" /> इसी मिनी ट्रक में गाय की चोरी कर भाग रहे थे युवक[/caption]
रिंग रोड पर पकड़े गए चोर
हल्ला सुनकर ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया. रिंगरोड पर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, हालांकि दो अन्य चोर भागने में सफल रहे. पकड़े गये चोर साबिर अंसारी और शहनवाज़ अंसारी दोनों गुदड़ी लोअर बाजार थाना रांची के रहने वाले हैं. ग्रामीणों ने चोरों की जमकर पिटाई की, इसी बीच सूचना मिलते ही अनगड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित भीड़ से चोरों को छुड़ाकर थाने ले आयी [caption id="attachment_43856" align="aligncenter" width="1080"]alt="Lagatar" width="1080" height="561" /> घटना के बाद अहले सुबह गांव में जमी लोगों की भीड़[/caption]
पुलिस ने की है कानून हाथ में नहीं लेने की अपील
रांची पुलिस मॉब लीचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए ऑडियो क्लिप जारी किया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर जारी किये गये ऑडियो में कहा गया है कि अफवाहों और अंधविश्वास से सावधान रहें. हर अंजान आदमी चोर नहीं होता. कानून को हाथ में लेने वालों की खैर नहीं. कही सुनी बातों पर नहीं जाएं. सोशल मीडिया की बातों पर और अफवाहों पर अपना दिमाग नहीं लगायें. अपराधियों को दंड देना कानून का काम है. भीड़ द्वारा इंसाफ करना कानूनी अपराध है. क्या आप जानते हैं, पिछले कुछ दिनों में चोरी एवं अन्य अपराध के आरोप में केवल अपराध के आधार पर कुछ गरीब और असहाय व्यक्तियों का हम रांचीवासियों में से कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट करने का प्रयास किया है.