Search

रांची पुलिस की तत्परता से टली मॉब लिंचिंग की घटना, पुलिस ने भीड़ से बचाई दो लोगों की जान

Ranchi: पुलिस की तत्परता से मॉब लिंचिंग की घटना टल गई. ताजा मामला जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के तुरुप गांव की है. जहां मंगलवार की देर रात मॉब लिंचिंग की घटना टल गई. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात ढाई बजे के करीब कुछ चोर तुरुप गांव के रहने वाले फूलेंद्र दास गोस्वामी की एक गाय चोरी करके भाग रहे थे. गाय को एक मिनी ट्रक पर लोड करके ले जा रहा था. इसी दौरान फूलेंद्र की पत्नी आवाज सुनकर बाहर निकली. उसने गाय चोरी कर चोरों को भागते देख लिया और हल्ला करने लगी. [caption id="attachment_43855" align="aligncenter" width="1080"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/cac41d0b-6552-4bfa-8295-ff7bb14f73af.jpg"

alt="Lagatar" width="1080" height="541" /> इसी मिनी ट्रक में गाय की चोरी कर भाग रहे थे युवक[/caption]

रिंग रोड पर पकड़े गए चोर

हल्ला सुनकर ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया. रिंगरोड पर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, हालांकि दो अन्य चोर भागने में सफल रहे. पकड़े गये चोर साबिर अंसारी और शहनवाज़ अंसारी दोनों गुदड़ी लोअर बाजार थाना रांची के रहने वाले हैं. ग्रामीणों ने चोरों की जमकर पिटाई की, इसी बीच सूचना मिलते ही अनगड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित भीड़ से चोरों को छुड़ाकर थाने ले आयी [caption id="attachment_43856" align="aligncenter" width="1080"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/12ec7d81-aedf-4bf2-83ed-b7e2e8f2d7cd.jpg"

alt="Lagatar" width="1080" height="561" /> घटना के बाद अहले सुबह गांव में जमी लोगों की भीड़[/caption]

पुलिस ने की है कानून हाथ में नहीं लेने की अपील

रांची पुलिस मॉब लीचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए ऑडियो क्लिप जारी किया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर जारी किये गये ऑडियो में कहा गया है कि अफवाहों और अंधविश्वास से सावधान रहें. हर अंजान आदमी चोर नहीं होता. कानून को हाथ में लेने वालों की खैर नहीं. कही सुनी बातों पर नहीं जाएं. सोशल मीडिया की बातों पर और अफवाहों पर अपना दिमाग नहीं लगायें. अपराधियों को दंड देना कानून का काम है. भीड़ द्वारा इंसाफ करना कानूनी अपराध है. क्या आप जानते हैं, पिछले कुछ दिनों में चोरी एवं अन्य अपराध के आरोप में केवल अपराध के आधार पर कुछ गरीब और असहाय व्यक्तियों का हम रांचीवासियों में से कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट करने का प्रयास किया है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp