Search

सुदामडीह थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरी की वारदात

धनबाद: सुदामडीह थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही है. चोर कभी दुकानों में, तो कभी घरों में सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं. सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिभर साइड स्थित अमूल मिल्क सेंटर में बीती रात चोरों ने धावा बोला. 15 हजार नगद और अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गए. बगल के शंकर यादव की दुकान का भी ताला तोड़ा, लेकिन कुछ नहीं ले जा सके . लगातार हो रही चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि यहां चोरी की घटना में बढ़ोतरी हो रही है, जिसे पुलिस रोकने में नाकाम है. चोरों का मनोबल भी काफी ऊंचा हो गया है. सूचना पाकर पुलिस जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें : कोविड">https://lagatar.in/will-bear-the-brunt-if-anti-covid-vaccine-is-not-taken/">कोविड

रोधी टीका नहीं लिया तो भुगतेंगे खामियाजा [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp