Ranchi : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक जयराम महतो ने सरायकेला खरसावां जिले के झिमडी गांव में एक युवती के साथ हुई धर्म परिवर्तन और जबरन शादी की घटना को संज्ञान में लिया है.
इस मामले में उन्होंने राज्यपाल, स्थानीय थाना प्रभारी और जमशेदपुर एसएसपी से बात की है और पीड़िता के परिवार को न्याय और सुरक्षा देने की मांग की है.
प्रशासन से मांग : जयराम महतो ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच के लिए विशेष टीम गठित की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
प्रशासन से मांग की गई है कि इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की जाए. दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है ताकि निर्दोष लोगों को परेशान न किया जाए. जयराम महतो के आदेश पर जेएलकेएम पार्टी की 5 सदस्यीय टीम राज्यपाल से मुलाकात करेगी और इस मामले में कार्रवाई की मांग करेगी.