Search

इनकम टैक्स ने अटैच की पवन बजाज की कंपनी कोसी कंसल्टेंट के नाम पर खरीदी गयी 1457 एकड़ भूमि

Vinit Abha Upadyay   Ranchi :  रांची की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी कोसी कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के अरबों रुपए के भूखंड को आयकर विभाग ने अटैच कर लिया है. यह कंपनी काफी विवादों में रही है. रांची के अलग अलग इलाकों में कोसी कंसल्टेंट ने दूसरी कंस्ट्रक्शन कंपनियों के साथ मिलकर बहुमजिली इमारतें खड़ी की हैं. इसके साथ ही इस कंपनीके नाम से हज़ारों एकड़ भूमि खरीदी गयी है. जिसमें करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट किया गया है. आयकर विभाग वर्ष 2022 से यह पता करने में लगा था कि कोसी कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी के पैन नंबर AABCK **H से वित्तीय वर्ष 2020-2021 में कितने फ़्लैट और जमीन की खरीद-बिक्री की गयी है.

1457 एकड़ भूमि  भूमि गैरमजरुआ, रैयती और वन भूमि नेचर की है

कोसी कंसल्टेंट द्वारा की गयी भूमि की खरीद-बिक्री की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग ने  रांची जिले के बुंडू अनुमंडल के कोड़दा गांव की 1457 एकड़ भूमि को अटैच कर लिया है. यह भूमि गैरमजरुआ, रैयती और वन भूमि नेचर की है. जिसकी रजिस्ट्री वर्ष 2018 में हुई थी. जमीन की खरीदारी बिल्डर पवन बजाज की कंपनी शाकंभरी बिल्डर्स और कोशी कंसल्टेंट ने की थी. इस जमीन की खरीद बिक्री के मामले में इनकम टैक्स विभाग वर्ष 2021 में तीन अलग अलग जगहों पर छापेमारी भी कर चुका है. जिन कंपनियों पर आयकर ने छापेमारी की थी उसमें शाकंभरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कंसलटेंट लिमिटेड और सनसिटी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल है.

दो कंपनियों ने  27 फरवरी 2019 को रांची जिले में दो बड़े भूखंड़ों की खरीद की

इन तीनों कंपनियों में से दो कंपनियों ने  27 फरवरी 2019 को रांची जिले में दो बड़े भूखंड़ों की खरीद की है. पहली डीड में जमीन शाकंबरी बिल्डर्स के मालिक चंद्रेश बजाज को बेची गयी है. चंद्रेश बजाज पवन बजाज के पुत्र हैं. पवन बजाज भाजपा के आजीवन निधि के सदस्य भी रहे हैं. दूसरी डीड में कोसी कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड ने जमीन खरीदी है. जिसके मालिक राहुल कुमार हैं, जो शैलेंद्र कुमार के पुत्र हैं. वो उन्नाव उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp