Ranchi : भाजपा विधायक ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) की संपत्ति (Property) की जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर आयकर विभाग(Income Tax Department) ने शपथपत्र दायर कर दिया है. झारखंड हाईकोर्ट( Jharkhand High court ) में BJP विधायक ढुल्लू की संपत्ति की जांच को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है.पिछली सुनवाई के झारखंड हाईकोर्ट ने विधायक ढुल्लू महतो की संपत्ति पर आयकर विभाग से जवाब मांगा था. पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/pollution-again-knocked-in-delhi-air-quality-reached-418-in-anand-vihar-rain-brought-improvement/">दिल्ली
में पॉल्यूशन ने फिर दी दस्तक, आनंद विहार में एयर क्वालिटी 418 पर पहुंचा, बारिश से आया था सुधार
में पॉल्यूशन ने फिर दी दस्तक, आनंद विहार में एयर क्वालिटी 418 पर पहुंचा, बारिश से आया था सुधार
इसे भी पढ़ें - लातेहार">https://lagatar.in/latehar-two-died-due-to-lightning-in-balumath/">लातेहार
: बालूमाथ में वज्रपात से दो की मौत
: बालूमाथ में वज्रपात से दो की मौत
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद विभाग ने क्या कार्रवाई की
हाईकोर्ट ने आयकर को यह बताने को कहा था कि पूर्व में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद विभाग ने क्या कार्रवाई की है. प्रार्थी सोमनाथ चटर्जी की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह निर्देश दिया था. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब आयकर विभाग ने तत्परता दिखाई है. हालांकि अब तक यह जानकारी नही मिल पायी है कि आयकर विभाग ने अपने जवाब में क्या जानकारी दी है. लेकिन ढुल्लू पर करोड़ों रुपए की अवैध कमाई के आरोप में आयकर विभाग द्वारा दाखिल किया गया जवाब काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-agents-were-running-the-school-for-13-years-two-teachers-suspended/">हजारीबाग:
13 वर्षों से एजेंट रख चला रहे थे स्कूल, दो शिक्षक सस्पेंड
13 वर्षों से एजेंट रख चला रहे थे स्कूल, दो शिक्षक सस्पेंड
चुनाव लड़ते समय संपत्ति की सही जानकारी नहीं दी
याचिका में कहा गया है कि ढुल्लू महतो ने चुनाव (Election) लड़ते समय संपत्ति की सही जानकारी नहीं दी है. उनके पास कई बेनामी संपत्ति हैं. जिसकी कीमत 675 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसका उल्लेख उन्होंने अपने शपथपत्र में नहीं किया है.बता दें कि बाघमारा विधायक(Baghmara MLA) की संपत्ति की जांच ED से कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. अब अदालत इस मामले में दो सप्ताह बाद सुनवाई करेगा.
इसे भी पढ़ें - प्रशिक्षु">https://lagatar.in/governor-told-trainee-officers-serve-the-public-honestly/">प्रशिक्षु
अधिकारियों से राज्यपाल ने कहा- ईमानदारी पूर्वक करें जनता की सेवा
अधिकारियों से राज्यपाल ने कहा- ईमानदारी पूर्वक करें जनता की सेवा
[wpse_comments_template]