खाते से 2 करोड़ 42 लाख रुपए बकाया आयकर हस्तांतरित करने का आदेश
Bokaro : आयकर विभाग ने बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के बैंक ऑफ इंडिया के डीसी ब्रांच शाखा स्थित दो खातों को फ्रिज कर दिया है. इन दोनों खातों में संघ के कुल 23 लाख रुपए जमा हैं. ज्ञात हो कि आयकर विभाग ने बोकारो जिला अधिवक्ता संघ का बैंक खाता सील कर 2 करोड़ 42 लाख रुपए आयकर मद में वसूलने का आदेश दिया था. इसी आदेश के आलोक में बैंक ने यह कार्रवाई की है. आयकर अधिकारी दीपक कुमार के हस्ताक्षर से बैंक को जारी आदेश में कहा गया है कि बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के बैंक खाता से आयकर मद में बकाया 2 करोड़ 42 लाख रुपए की राशि हस्तांतरित की जाय. सनद रहे कि संघ ने वर्ष 2016 से अब तक आयकर मद में राशि का भुगतान नहीं किया है. संघ की ओर से आयकर रिटर्न भी फाइल नहीं की गई थी. इसी आलोक में आयकर विभाग के यह कार्रवाई की है. बैंक खाता सील होने से वकीलों के लिए चल रहीं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाएं प्रभावित होंगी.
इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर रणजीत गिरि ने वर्तमान कमिटी से वर्ष 2016 में किन परिस्थितियों में संघ का आयकर रिटर्न नहीं भरा गया, उसकी वकीलों की स्वतंत्र कमेटी से जांच कराने के साथ-साथ वर्ष 2009 से लेकर अब तक संघ में हुई वित्तीय अनियमितता की जांच कर दोषी अधिकारी को चिह्नित कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उस पदाधिकारी से दो करोड़ 42 लाख रुपए वसूल करने की मांग की है. इस बात को लेकर बोकारो के अधिवक्ताओं में उबाल है और सभी अधिवक्ता चाहते हैं की दोषी पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज हो, ताकि संघ को अपने हित में इस्तेमाल कर नुकसान पहुंचाने वाले दंडित हो सकें.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बड़कीटांड़ जंगल के समीप मिला शव, जांच में जुटी पुलिस