NewDelhi : सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के घर आज दूसरे दिन भी आयकर विभाग की टीम पहुंची. बेनामी संपत्ति मामले में उनसे लगातार दूसरे दिन पूछताछ किये जाने की बात कही गयी है. बता दें कि कल सोमवार को भी विभागीय अधिकारियों ने वाड्रा के बयान रिकॉर्ड किये थे.
Delhi: Income Tax Department officials reach Robert Vadra’s residence. pic.twitter.com/bC3HQYTldW
— ANI (@ANI) January 5, 2021
जान लें कि पहले रॉबर्ट वाड्रा को लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस में बुलाया जा रहा था. ईडी ने दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा था कि रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की आवश्यकता है. जांच एजेंसी ईडी का कहना था कि धन के लेन-देन की कड़ियों से कथित रूप से उनका सीधा संबंध है.
इसे भी पढ़ें : संसद के नये भवन के निर्माण का रास्ता साफ, मोदी सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर
वाड्रा पर धनशोधन का आरोप है
ईडी ने वाड्रा पर आरोप लगाया था कि वह धनशोधन मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वाड्रा पर लंदन के 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित 17 करोड़ रुपए की सम्पत्ति की खरीदारी में धनशोधन का आरोप है.
वाड्रा के वकील ने ईडी के दावों को खारिज किया था. कहा था कि एजेंसी ईडी ने जब कभी उनके मुवक्किल को बुलाया है. वह उसके सामने पेश हुए हैं. उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है.
वकील ने यह भी कहा था कि ईडी के हर सवालों के जवाब उनके मुवक्किल ने दिये हैं. कहा कि उन पर लगाये गये आरोपों को स्वीकार नहीं किये जाने का मतलब यह नहीं कि वह सहयोग नहीं कर रहे हैं. बसा दें कि निचली अदालत ने वाड्रा को अग्रिम जमानत दे दी थी, जिसे ईडी ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी.
इसे भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण तो गया नहीं, देश में बर्ड फ्लू आ गया, हरियाणा में एक लाख पक्षी मारे गये, केरल में 40 हजार को मारने के आदेश