Ranchi : देवघर से धनबाद जा रहे एक वाहन से आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को 25 लाख रुपया बरामद किया है. इससे पहले इसी वाहन की पुलिस ने जांच भी की थी, लेकिन पुलिस को रूपया बरामद नहीं हुआ था. यह मामला गिरिडीह जिला के देवरी मोड का है. जहां आयकर विभाग ने एक गाड़ी की स्टेपनी में छिपाकर रखे गए 25 लाख रुपए जब्त कर लिए. हालांकि पुलिस को जांच के दौरान उस गाड़ी से रुपए नहीं मिले थे. आयकर विभाग फिलहाल रुपए के स्रोतों की जांच कर रहा है.
इसे भी पढ़ें –गांडेय में गरजे अमित शाह, कहा – नहीं कर पाएंगे घुसपैठिए दूसरी और तीसरी शादी
आयकर विभाग को मिली थी गुप्त सूचना
आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से धनबाद की तरफ जा रहे एक वाहन में रुपया है. सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग ने देवघर से धनबाद जाने वाले सभी रास्तों की जानकारी गूगल मैप से ली. इसके बाद गिरिडीह पुलिस को वाहन में रुपया होने की सूचना दी. वहीं दूसरी तरह आयकर विभाग की क्यूआरटी को गूगल मैप के अनुसार देवघर के सभी रास्तों पर नजर रखने का निर्देश दिया. आयकर विभाग की ओर से दी गयी सूचना और गूगल मैप के अनुसार पुलिस ने देवड़ी मोड़ के पास गाड़ी को रोक कर जांच की और रुपए नहीं मिलने की वजह से उसे छोड़ दिया. इस बीच आयकर विभाग की क्यूआरटी भी वहां पहुंच गयी और गाड़ी रोक कर जांच की. जांच के दौरान गाड़ी में कहीं रूपया नहीं मिला. इसके बाद क्यूआरटी ने गाड़ी की स्टेपनी खुलवायी. जिसके बाद स्टेपनी में छिपा कर रखे गए 25 लाख रुपया बरामद किया.
इसे भी पढ़ें –जेएमएम सरकार का ध्यान सिर्फ घुसपैठियों को राज्य में घुसाने पर है : बाबूलाल
Leave a Reply