LagatarDesk : इनकम">https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home">इनकम
टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2021-22 में 15 लाख से से अधिक टैक्सपेयर्स को 24,792 करोड़ लौटाए है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह राशि 1 अप्रैल से लेकर 17 मई तक लौटाए गये हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्से (सीबीडीटी) ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. इसमें 7,458 करोड़ पर्सनल इनकम टैक्स की राशि है. जिसे 14.98 लाख करदाताओं को लौटाया गया है. वहीं 43,661 करदाताओं को 17,334 करोड़ कंपनी टैक्स के तहत लौटाए हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह नहीं बताया कि किस वित्तीय वर्ष के लिए रिफंड जारी किया है. हालांकि अनुमान है कि यह रिफंड वित्त वर्ष 2019-20 के लिए फाइल की गयी रिटर्न का हो सकता है.
वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 2020-21 में 43 फीसदी अधिक रिफंड
पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2.38 करोड़ टैक्सपेयर्स को 2.62 लाख करोड़ का रिफंड किया था. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 1 अप्रैल 2020 से 29 मार्च 2021 तक टैक्स रिफंड जारी किया है. इसमें 2,33,78,418 व्यक्तिगत करदाताओं को 85,012 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया. कॉरपोरेट से जुड़े 2,85,438 आयकर रिटर्न मामलों के लिए 1,39,817 करोड़ रुपये की राशि जारी की गयी है. यह इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में जारी किये गये रिफंड से 43.2 फीसदी अधिक है.
7 जून को लॉन्च होगा नया ई-फाइलिंग वेबपोर्टल
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स के लिए जल्द ही एक नया वेब पोर्टल लॉन्च करने वाला है. नये वेबपोर्टल के माध्यम से टैक्सपेयर्स आसानी से टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे. रिटर्न फाइल करने का प्रोसेस पहले से आसान होगा. जानकारी के अनुसार, मौजूदा वेब पोर्टल 1 से 6 जून तक बंद रहेगा. यानी टैक्सपेयर्स इस पोर्टल का इस्तेमाल 6 दिनों तक नहीं कर पायेंगे. इनकम टैक्स ऑफिसर भी इसका यूज नहीं कर सकेंगे. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 7 जून को नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च करेगा.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की साइट पर भी चेक कर सकते हैं रिफंड स्टेटस
- सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर जायें.
- पैन, पासवर्ड और कैप्चा कोड भऱकर अकाउंट लॉग-इन करें.
- इसके बाद `रिव्यू रिटर्न्स/फॉर्म्स` पर क्लिक करें.
- ड्रॉप डाउन मेनू से `इनकम टैक्स रिटर्न` सेलेक्ट करें.
- जिस असेसमेंट ईयर का इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस चेक करना चाहते हैं, उस साल को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपने एक्नोलेजमेंट नंबर पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप दिखायी देगा. इसमें रिटर्न फाइलिंग की टाइमलाइन शो करेगा.
- टाइमलाइन में आईटीआर फाइल और वेरिफाई करने, प्रोसेसिंग डेट, रिफंड डेट सब कुछ दिखायी देगा.
Leave a Comment